रायपुर में कीटनाशक-अमानक खाद-बीज बेचने की शिकायत पर छापेमारी, छह दुकानें सील, 14 निलंबित, 74 को नोटिस भी जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कीटनाशक-अमानक खाद-बीज बेचने की शिकायत पर छापेमारी, छह दुकानें सील, 14 निलंबित, 74 को नोटिस भी जारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर समेत कई जिलों में अमानक खाद, बीज और कीटनाशक बेचने की शिकायत मिलने के बाद दबिश दी गई। इस कार्रवाई के दौरान छह दुकानें सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही 14 दुकानों का लाइसेस निलंबित किया जा चुका है और 74 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया है। जानकारी के अनुसार रायपुर के अभनपुर विकासखंड के ग्राम पचेड़ा में यदु ट्रेडर्स और ग्राम हसदा में चंद्राकर कृषि केंद्र में गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर वहां भंडारित उर्वरक को जब्त करने के साथ ही दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। आरंग ब्लाक के चंदखुरी स्थित वर्मा कृषि केंद्र के लाइसेंस को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।



गरियाबंद में 62 कृषि सेवा केंद्रों को कारण बताओ नोटिस



दरअसल, इस मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई गरियाबंद में हुई है। गरियाबंद में 62 कृषि सेवा केंद्रों को कारण बताओ नोटिस, तीन प्रतिष्ठानों में खाद,बीज विक्रय को प्रतिबंधित किए जाने के साथ ही 13 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं तिल्दा स्थित केशरवानी कृषि सेवा केंद्र में बिना वैध लाइसेंस के खाद विक्रय की मामला पकड़ में आने पर इस दुकान को सील कर दिया गया है। धरसींवा ब्लॉक के सिलयारी स्थित वर्मा कृषि केंद्र और छत्तीसगढ़ कृषि सेवा केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सक्ती में अमानक खाद का मामला पकड़ में आने पर कृषि सेवा केंद्र सक्ती, किसान बीज भंडार सक्ती और ज्ञानीराम चंदगीराम सक्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।



अनियमितता भी मिली, इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी



वहीं बिलासपुर के कोटा में मेसर्स रमेश कृषि सेवा केंद्र में जांच पड़ताल के दौरान बिना लाइसेंस कीटनाशक की बिक्री और अन्य गंभीर अनियमितता का मामला पकड़ में आने पर इस प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। बेमेतरा के खंडसरा स्थित बाबा कृषि केंद्र में बिना लाइसेंस खाद और कीटनाशक बेचे जाने के मामले में इस प्रतिष्ठान को सील किया गया है। कसडोल में रूबी कृषि सेवा केंद्र और सिमगा ब्लॉक के ग्राम कामता में योगेश कृषि सेवा केंद्र में जांच पड़ताल के दौरान गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर दोनों फर्मों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ठेलकाडीह में बनुठिया कृषि केंद्र, किसान कृषि केंद्र, लक्ष्य कृषि केंद्र, भूमि कृषि केंद्र और साहू कृषि केंद्र को अनियमितता के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब इसका जवाब देना होना।


Big action by Agriculture Department. Raid on selling non-standard fertilizers Big action in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज अमानक खाद बेचने पर छापेमारी कृषि विभाग की ने बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई Chhattisgarh News
Advertisment