Raigarh. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां जिले के घरघोड़ा में बेकाबू डंपर और स्कूली बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए बस रवाना हुई, लेकिन रास्ते में डंपर के साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। घटना के दौरान 24 बच्चें बस में सवार रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 6 बच्चों और स्कूली बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल घरघोड़ा के 24 स्कूली बच्चों के साथ में ड्राइवर निलेश बेहरा की स्कूल बस क्रमांक CG 13 AS 7277 स्कूली बच्चों को लेकर बरघाट बरौद क्षेत्र में छोड़ने जा रही थी, जो की धर्मजयगढ़ रोड में कंचनपुर बायपास के पास बरौद की ओर से सामने से आ रही ट्रेलर CG11 BF9910 से टकरा गई।
हालत गंभीर, रेफर
5 छात्रों के साथ बस व ट्रेलर चालक सहित कुल 7 मरीजों को रेफर किया गया है। छात्रों के नाम - भूमि बरेठ उम्र 7 वर्ष, दिशा राठिया 6 वर्ष, अनिकेत राठौर 13 वर्ष , अश्मी बेहरा 12 वर्ष , कर्ष सिंह 11 वर्ष को बालाजी हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं ड्राइवर - ट्रेलर ड्राइवर अनुज पांडेय को रायगढ़ भेजा गया है। वहीं स्कूल बस के ड्राइवर राम को अपोलो बिलासपुर भेजा दिया गया है।
आला अधिकारी मौके पर
एडीएम राजीव पांडेय घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना औरं उचित उपचार कराने के दिशा निर्देश दिए गए। रायगढ़ सीएचएमओ मधुलिका सिंह, बीएमओ एसआर पैंकरा डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है। वहीं एसडीओपी दीपक मिश्रा यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी ने थाना प्रभारी शरद चंद्रा के साथ मौके का निरीक्षण किया है।