छत्तीसगढ़ के लोकल रेल यात्रियों को बड़ा झटका, एक साथ कैंसिल की गई 20 से ज्यादा ट्रेनें, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के लोकल रेल यात्रियों को बड़ा झटका, एक साथ कैंसिल की गई 20 से ज्यादा ट्रेनें, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थमते नहीं दिख रहा है। अब एक फिर लोकल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। पिछले दिनों रद्द हुई गाड़ियों को रेल विभाग अभी पूरी तरह बहाल भी नहीं कर पाया कि एक बार फिर से रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों के रद्द करने की सूचना जारी कर दी है। 3 से 13 सितंबर तक 20 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है।



मेंटनेंस कार्य के चलते रद्द की गई ट्रेनें



मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 3 से 13 सितंबर तक 20 से ज्यादा लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया है। जिसके चलते रायपुर और बिलासपुर के अलावा महाराष्ट्र के इतवारी, गोंदिया और मध्यप्रदेश के शहडोल, कटनी तक जाने वाले यात्रियों को परेशान होने पड़ेगा। विभाग ने इसके पीछे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटनेंस कार्य का हवाला दिया है। फिलहाल रेलवे के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर सीधे तौर पर राजधानी रायपुर, दुर्ग और नागपुर इतवारी के यात्रियों पर पड़ेगा। 



ये खबर भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाली छह ट्रेनें कैंसिल, 10 सितंबर तक यात्री होंगे परेशान



रद्द लोकल ट्रेनों का नाम और नंबर इस प्रकार हैं...




  • 3 से 12 सितंबर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 


  • 4 से 13 सितंबर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 9 से 12 सितंबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 

  • 4 से 13 सितंबर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 3 से 12 सितंबर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 3 से 12 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 4 से 13 सितंबर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 4 से 13 सितंबर तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 4 से 13 सितंबर तक चांदाफोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 3 से 12 सितंबर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

  • 4 से 13 सितंबर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


  • Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Trains canceled again in Chhattisgarh more than 20 local trains cancelled passengers upset due to train cancellation Raipur Railway News छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेनें कैंसिल 20 से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद्द ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान रायपुर रेलवे न्यूज