लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच घटाकर एसी कोच बढ़ा रहा रेलवे, परेशान यात्रियों ने की शिकायत 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोच घटाकर एसी कोच बढ़ा रहा रेलवे, परेशान यात्रियों ने की शिकायत 

BILASPUR. रेलवे एक नई व्यवस्था बना रहा है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों से सामान्य कोच की संख्या धीरे-धीरे घटाकर उनके स्थान पर एसी 3 कोच लगाए जा रहे हैं। इससे सामान्य कोच में सफर करने वाली आम जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है। लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों से सामान्य कोच घटाने का विरोध यात्री कर चुके हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा परेशानी छत्तीसगढ़, गोंडवाना और अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। इससे परेशान होकर यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी की है।



एक्सप्रेस ट्रेनों से सामान्य कोच घटाकर एसी कोच बढ़ा रहा रेलवे



जानकारी के अनुसार लंबी दूरी की लगभग 60 फीसदी ट्रेनों को एलएचबी कोच में तब्दील किया जा चुका हैं। नई तकनीक वाली इस रैक में निश्चित तौर पर सुविधाएं तो हैं और हर कोच में 12 बर्थ भी अतिरिक्त हो गए हैं। इसी बढ़े हुए बर्थ को दिखाकर कोच कम करने की साजिश की जा रही है। तीन सामान्य कोच में 36 बर्थ बढ़ जाने से सीधे-सीधे एक सामान्य कोच को कम कर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है पिछले दिनों छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से सामान्य कोच कम कर दिए गए उनके स्थान पर एक एसी कोच बढ़ा दिया गया है। इसी तरह से जब बिलासपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शुरु हुई तब उसमें सामान्य कोच की संख्या 7 थी। इसे घटाकर पहले 5 कोच और अब तीन ही सामान्य कोच कर दिया गया है। सामान्य कोच हटाकर ट्रेन में 3 एसी थ्री कोच बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में आम यात्रियों पर भार बढ़ रहा है। रेलवे प्रशासन खामोशी के साथ आम जनता की जेब खाली करने में लगा है।



जानकारी के अनुसार रायपुर-लखनऊ-रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के सभी कोच इकॉनॉमी क्लास के हैं। इसमें साइड में तीन बर्थ होने के साथ अंदरूनी हिस्से में सीट और केबिन की चौड़ाई कम है। देशभर में चल रही गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच ऐसे ही है। अब ऐसे ही कोच एलएचबी कोच में भी लगाए जा रहे हैं। इकॉनॉमी क्लास के एसी थ्री कोच की टिकट सामान्य एसी थ्री कोच से 100 से 150 रुपए तक कम हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Good news for passengers in Chhattisgarh new system of railways in Chhattisgarh reduce normal coaches from express trains छत्तीसगढ़ में यात्रियों के लिए खुशखबरी छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई व्यवस्था एक्सप्रेस ट्रेनों से सामान्य कोच घटाए
Advertisment