राजस्थान के 19 जिलों में 25 जून से बारिश का अलर्ट, 35 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जोधपुर-बीकानेर में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान के 19 जिलों में 25 जून से बारिश का अलर्ट, 35 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जोधपुर-बीकानेर में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

JAIPUR. राजस्थान में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। पूर्वी राजस्थान के लोगों को गर्मी और उमस से कल यानी 25 जून से थोड़ी राहत मिल सकती है। भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के 19 जिलों में 25 जून से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जो तीन दिन तक जारी रहेगी। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों को अभी एक सप्ताह और तेज गर्मी के साथ उमस झेलनी पड़ सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार, 25 जून से भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा के अलावा बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा जिलों में बादल छाने के साथ 30-35 किलोमीटर स्पीड से हवा चल सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



करौली में 20 मिमी बारिश



मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश करौली के श्रीमहावीरजी में 20 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा भरतपुर के भुसावर में 10, करौली के टोडाभीम में 9, जयपुर के चौमूं में 7, अलवर के थानागाजी में 7, दौसा के महुवा और सिकराय में 4-4 और चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।



रात में भी गर्मी और उमस



पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में रात में गर्मी और उमस तेज हो गई। कोटा, अलवर, धौलपुर, पिलानी, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर में रही, जहां बीती रात न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सिरोही के दिन में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस के बराबर रहा।



इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट




  • 25 जून : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में बादल छाने, हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।


  • 26 जून : भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़ में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

  • 27 जून : बारां, झालावाड़, कोटा में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रतापगढ़, करौली, जयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर और अलवर एरिया में हल्की बारिश होने का अनुमान है।


  • जयपुर समाचार तेज हवाएं चलेंगी राजस्थान न्यूज 19 जिलों में बारिश की संभावना राजस्थान में उमस और गर्मी Jaipur News Rajasthan News strong winds will blow possibility of rain in 19 districts Humidity and heat in Rajasthan