नितिन मिश्रा, RAIPUR. एआईसीटीई ने छत्तीसगढ़ के तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित 6 एमटेक कोर्स को संबद्धता और मान्यता दे दी है। अब यहां से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी देश के अन्य राज्यों में पढ़ने छात्रवृत्ति लेने और रोजगार प्राप्त करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पीजी की मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने यूजी व डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है।
एआईसीटीई से मिली मान्यता
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित 6 एमटेक कोर्स को संबद्धता और मान्यता दे दी है इसकी अधिसूचना हाल ही में जारी की गई इसका लाभ अब सीधे छात्रों को मिलेगा इस विश्वविद्यालय से बढ़कर निकले विद्यार्थियों को अब देश के दूसरे राज्यों में पढ़ने रोजगार प्राप्त करने और छात्रवृत्ति लेने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।विश्वविद्यालय में इन दिनों स्टील टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी एंड एनवायरमेंट इंजीनियरिंग माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई, वॉटर रिसोर्सेस इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग मास्टर ऑफ प्लानिंग के पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन छह से अधिक कोर्सों को एआईसीटीई ने मान्यता दी है।
यूजी और डिप्लोमा की मान्यता के लिए आवेदन
एआईसीटीई से पीजी की मान्यता मिलने के बाद अप तकनीकी विश्वविद्यालय ने यूजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए मान्यता लेने के लिए आवेदन दिया है। विश्वविद्यालय में संचालित यूटीडी में एमटेक के छह प्रोग्राम चल रहे हैं।हर एक ब्रांच में कुल 18– सीटें हैं। इनमें से प्रत्येक ब्रांच में 13–13 सीटें स्टेट कोटे के लिए जबकि पांच पांच सीटें प्रायोजक कोटे के लिए रखी गई हैं। इसमें गेट या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के तहत प्रवेश दिया जाएगा। म्यूजिक वर्षों के लिए छात्रों के मन में मान्यता को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। तकनीकी विश्वविद्यालय ने छात्राओं की दुविधा दूर करने के लिए एआईसीटीई से मान्यता ली है।
पीजी एडमिशन के लिए नेट और गेट जरूरी
यूटीडी याने यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। यूटीडी में संचालित डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक कोर्स में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। एमटेक के लिए गेट का स्कोर होना जरूरी है। गेट नहीं होने पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा देना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। तकनीकी विद्यालय की यूटीडी में डिप्लोमा फायर सेफ्टी, माइनिंग इंजीनियरिंग की शुरुआत हुई है। इसमें 60–60 सीटें हैं। यदि राज्य की कोटे की सीटें नहीं पड़ती तो अन्य राज्य को छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।