रायपुर में घरों के बाहर लग गई डिजिटल नंबर प्लेट, लेकिन नहीं चल रहा मालिकों का पता, 58 हजार प्रॉपर्टी के मालिकों को तलाश रहा निगम 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में घरों के बाहर लग गई डिजिटल नंबर प्लेट, लेकिन नहीं चल रहा मालिकों का पता, 58 हजार प्रॉपर्टी के मालिकों को तलाश रहा निगम 

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए घरों के बाहर डिजिटल डोर लेट लगाई गई हैं। डिजिटल नंबर पर लगाने के दौरान सर्वे टीम को 58 हजार ऐसे घरों का पता चला है।जिनके मालिकों की जानकारी निगम के पास नहीं है। जिसके कारण प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली नहीं हो पा रही है। इसका सीधा असर निगम की वसूली पर पड़ रहा है।



नहीं है मालिकों का पता लेकिन घरों के बाहर लग गई डिजिटल प्लेट



मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों नगर निगम द्वारा घरों के बाहर डिजिटल डोर प्लेट लगाई जा रही है। निगम में 3 लाख 25 हजार घर रजिस्टर्ड है। इनमें से सर्वे टीम को 58 हजार ऐसे घरों का पता चला है जिनके मालिकों की जानकारी निगम के पास नहीं है केवल 1 लाख 98 हजार घरों की रसीद काटी जा रही है।  इन 58 हजार घरों में लगी डिजिटल प्लेट से यूनिक आईडी तो जनरेट हो रही है। लेकिन इनके मालिकों की डिटेल सामने नहीं आ रही है। जिसका सीधा असर निगम की वसूली पर पड़ रहा है। 




रिकॉर्ड खंगालने का आदेश 



इन 58 हजार घरों के मालिकों की रिकॉर्ड खंगालने के आदेश निगम आयुक्त ने दिए हैं। नगर निगम के आयुक्त चतुर्वेदी ने सभी जोन के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें घरों की जानकारी इकट्ठी करने के निर्देश दिए हैं।  अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस देकर टैक्स की वसूली में तेजी लाई जाए। निगम के अफसरों ने प्रॉपर्टी मालिकों को ढूंढने की मशक्कत भी शुरू कर दी है। आचार संहिता से पहले अफसरों को टैक्स वसूली में तेजी लाने को कहा गया है।  क्योंकि उस समय केवल मूलभूत काम ही हो सकेंगे।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज नगर-निगम Aijaj Dhebar ऐजाज ढेबर Municipal Council looking for property owners Municipal Council 58 हजार प्रॉपर्टी के मालिकों को तलाश रहा निगम