छत्तीसगढ़ में डेढ़ लाख वारंटी फरार, रायपुर में 8 हजार तो राजनांदगांव में 2 हजार की है तलाश, चुनाव आयोग ने दिए हैं सख्त निर्देश 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में डेढ़ लाख वारंटी फरार, रायपुर में 8 हजार तो राजनांदगांव में 2 हजार की है तलाश, चुनाव आयोग ने दिए हैं सख्त निर्देश 


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तीन महीने का समय ही बचा हुआ है। आदर्श आचार संहिता लगने से पहले चुनाव आयोग ने फरार वारंटियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को मिलाकर 1 लाख 50 हजार वारंटी है। इनमें से सबसे ज्यादा 8 हजार वारंटी राजधानी रायपुर में हैं। वहीं राजनांदगांव में स्थाई वारंटियों को संख्या 2 हजार के करीब है। 



चुनाव आयोग ने दिए हैं निर्देश



छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों में फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ने के निर्देश मिले हैं। पुलिस ने स्थाई वारंटियों की सूची तैयार कर ली है। जिसमें चौकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। पूरे प्रदेश में इस वक्त 1 लाख 50 हजार स्थाई वारंटी हैं। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर और उसके बाद राजनांदगांव में हैं। रायपुर में 8 हजार स्थाई वारंटी है। तो राजनांदगांव में इनकी संख्या 2 हजार के करीब है। पुलिस ने सूची तैयार कर इन अपराधियों को पकड़ने के लिए प्लानिंग कर रही है। चुनाव से पहले पुलिस को सभी स्थाई वारंटियों को पकड़ने के निर्देश हैं। 



 रायपुर में सबसे ज्यादा वारंटी 



रायपुर ने सबसे ज्यादा 8 हजार वारंटी हैं। इनमें से पुलिस ने 4 हजार को पकड़ लिया है। वहीं 4 हजार अब भी फरार हैं। राजनांदगांव में यह आंकड़ा 2 हजार से ज्यादा है। वहीं दुर्ग जिले में सैकड़ों वारंटियों को तलाश की जा रही है। दुर्ग में 620 वारंटियों को पकड़ लिया गया है तो वहीं  250 अभी भी फरार हैं। इसी प्रकार बेमेतरा 500 के करीब वारंटी फरार हैं। पुलिस इन अपराधियों को पतासाजी कर इन्हें एक– एक कर गिरफ्तार कर रही है। सभी जगहों पर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिसके लिए राजपत्रित अधिकारी समेत बड़े अफसरों को भी काम पर लगाया गया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Election Commission चुनाव आयोग Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस 1 lakh 50 thousand permanent warranty in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 1 लाख 50 हजार स्थायी वारंटी