छत्तीसगढ़ में 2 से 8 सितंबर तक 22 ट्रेनें कैंसिल, 2 का रूट बदला, रेलवे ने कहा- विद्युतीकरण की वजह से लिया फैसला

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 2 से 8 सितंबर तक 22 ट्रेनें कैंसिल, 2 का रूट बदला, रेलवे ने कहा- विद्युतीकरण की वजह से लिया फैसला

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के अलग– अलग स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। वहीं 2 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। यह कार्य 2 सितंबर से 8 सितंबर तक किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द होने पर रेलवे का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाना है। जिसकी वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। 



इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है बदलाव



रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा–



1. दिनांक 01 से 07 सितंबर, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी।



2. दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।



ये गाड़ियां रद्द होंगी 



नॉन इंटरलोकिंग के कार्य की वजह से ये 22 ट्रेन रद्द रहेंगी–



1.    दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल  रद्द रहेगी ।



2.    दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल  रद्द रहेगी ।



3.    दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल  रद्द रहेगी ।



4.    दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल  रद्द रहेगी ।



5.    दिनांक 02 सितंबर, 2023 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



6.    दिनांक 05 सितंबर, 2023 तक भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



7.    दिनांक 31 अगस्त, 2023 एवं 07 सितंबर, 2023 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



8.    दिनांक 03 एवं 10 सितंबर, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी



9.    दिनांक 02 सितंबर, 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



10.   दिनांक 03 सितंबर, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



11.   दिनांक 06 सितंबर, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



12.   दिनांक 07 सितंबर, 2023 को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



13.   दिनांक 06 सितम्बर, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



14.   दिनांक 07 सितंबर, 2023 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



15.   दिनांक 01 से 07 सितंबर, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



16.   दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



17.   दिनांक 01 से 07 सितंबर, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



18.   दिनांक 02 से 09 सितंबर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



19.   दिनांक 01 से 07 सितंबर, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



20.   दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-  भोपाल  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।



21.   दिनांक 01 से 07 सितंबर, 2023 को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी   एक्सप्रेस कटनी एवं चिरिमिरी के बीच रद्द रहेगी ।



22.   दिनांक 02 से 08 सितंबर, 2023 को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी ।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भारतीय रेलवे Indian Railway 22 Trains Cancelled due to non interlocking Work south Estern central Railway दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 ट्रेनें रद्द