छत्तीसगढ़ में यात्रियों की फिर बढ़ेगी मुसीबत, मेंटीनेंस के कार्यों के चलते 9 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखे पूरी लिस्ट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में यात्रियों की फिर बढ़ेगी मुसीबत, मेंटीनेंस के कार्यों के चलते 9 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखे पूरी लिस्ट

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के यात्रियों को एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। प्रदेश से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला रेलवे ने ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य अलग–अलग तारीखों में किया जाना है। 16 से 23 अगस्त तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 



इन ट्रेनों को किया गया है रद्द



1.     दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



2.    दिनांक 17 से 23 अगस्त, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



3.    दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



4.    दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



5.    दिनांक 17 से 23 अगस्त, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



6.    दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



7.    दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया  डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।




8.    दिनांक 16 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।



9.    दिनांक 17 से 23 अगस्त, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भारतीय रेलवे Indian Railway Ashvini Vaishnav अश्विनी वैष्णव 9 trains passing through Chhattisgarh have been canceled again छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी गई हैं