मणिपुर हिंसा पर रायपुर में आप का प्रदर्शन, BJP सरकार को बर्खास्त करने की मांग, संदीप बोले– PM मोदी के पास एक्शन लेने का समय नहीं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
मणिपुर हिंसा पर रायपुर में आप का प्रदर्शन, BJP सरकार को बर्खास्त करने की मांग,  संदीप बोले– PM मोदी के पास एक्शन लेने का समय नहीं




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज यानी 25 जुलाई को आम आदमी पार्टी ने मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। आप की मांग है कि मणिपुर से बीजेपी की सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के पास विदेश घूमने का समय है, लेकिन मणिपुर हिंसा पर एक्शन लेने का समय नहीं है। 




मणिपुर हिंसा को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन 



छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर के नलघर चौक के पास प्रदर्शन किया है। मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। आप के कार्यकर्ताओं ने देश की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि मणिपुर में हो रही घटना बीजेपी सरकार संभाल नहीं पा रही है। इसलिए वहां बीजेपी की सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। इसकी जगह वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। 



पीएम मोदी के पास एक्शन लेने का समय नहीं 



आम आदमी पार्टी के ट्विटर के ऑफिशियल पेज से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक का एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि Modi जी के पास France,USA,पूरी दुनिया घूमने का समय है।लेकिन मणिपुर में हो रही हिंसा पर कोई एक्शन लेने का समय नहीं है।मोदी जी अगर मजबूत नेता हैं तो इस तरह से छुप क्यों रहे हैं?सदन में आकर बयान दे दें। वरना संजय सिंह और पूरे विपक्ष का Protest चलता रहेगा। 




— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) July 24, 2023


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Aam Aadmi Party आम आदमी पार्टी Aap Protest on Manipur voilation Sandeep Pathak मणिपुर हिंसा पर आप का विरोध संदीप पाठक