छग में AAP करेगी कृषि मंत्री के आवास का घेराव, प्रदेशभर में नकली खाद बेचने का आरोप, कहा- किसानों के मुद्दे पर संजीदा नहीं है सरकार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में AAP करेगी कृषि मंत्री के आवास का घेराव, प्रदेशभर में नकली खाद बेचने का आरोप, कहा- किसानों के मुद्दे पर संजीदा नहीं है सरकार




RAIPUR. छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी कल यानी 20 जुलाई को कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि किसानों को नकली खाद-बीज बेचा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि कुछ दुकानदार कंपनी के मूल उत्पाद की जगह नकली यानी उसी नाम से निर्मित करवाकर उत्पाद को किसानों को बेचकर रहे हैं। प्रदेशभर में नकली खाद-बीज की बिक्री लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर कल यानी गुरुवार को प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जहां कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास का घेराव करेंगे।




बीजेपी- कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया- AAP



 कोमल हुपेंडी ने कहा कि 15 साल तक बीजेपी और अब 5 सालों तक कांग्रेस की सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया। रमन सरकार ने किसानों को बोनस देने की बात कही थी, लेकिन सरकार गिरने के बाद कांग्रेस ने वादा किया, लेकिन किसानों के साथ सिर्फ वादाखिलाफी किया गया। भूपेश सरकार ने हाल ही में कृषि मंत्री तो बदल दिए क्या मंत्री बदलने से किसानों की हालत सुधरेगी?



नकली खाद से किसानों को नुकसान- AAP




कोमल हुपेंडी का कहना है कि राज्य में नकली खाद-बीज मिलना सामान्य सी घटना हो गई है। पिछले साल भी कुछ कंपनियों ने उन्नत किस्म और बंपर फसल का दावा करते हुए अपने बीज किसानों को बेचे, लेकिन फसल होने पर उनके दावे झूठे साबित हो गए। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा था। खाद की आपूर्ति न हो पाने से किसानों की पैदावार प्रभावित होने के साथ-साथ खाद की कीमत भी काफी बढ़ जाती है। प्रदेश में खाद की तेज मांग और आपूर्ति में कमी की वजह से नकली खाद मनमानी भाव से बेचा जा रहा है। नकली खाद, बीज और कीटनाशक की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही है। लेकिन सरकार अबतक हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी हुई है। इसलिए किसानों की इस समस्या को लेकर गुरुवार को प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचकर कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।


रायपुर न्यूज आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party Raipur News Arvind Kejariwal AAP करेगी कृषि मंत्री आवास का घेराव अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ न्यूज AAAP will lay siege to Agriculture Minister's residence Chhattisgarh News