नितिन मिश्रा, RAIPUR. राजधानी में स्थिति हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बीते दिनों एक छात्रा की लाश मिली थी। छात्रा की लाश मिलने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर ABVP कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। एबीवीपी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांगी की है। छात्र नेता शुभम जायसवाल का कहना है कि विश्वविद्यालय ने छात्रा का रिजल्ट खराब करने की धमकी दी थी। घटना के बाद विश्विद्यालय ने तीन दिनों के लिए विश्वविद्यालय को बंद कर दिया था।
एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता
राजधानी रायपुर में स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में उर्वी भारद्वार नाम की युवती ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 25 अगस्त को विश्वविद्यालय का घेराव किया था। सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच झूमा झपटी हुई है। एबीवीपी कलेक्ट्रेट में एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग करने पहुंची थी। लेकिन घंटो तक कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वहीं बैठ कर नारेबाजी की। आखिरी में ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर मामले की जांच करने की मांग की है।
दस्तावेजों के साथ सामने आई एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा की आत्महत्या के मामले में दस्तावेजों के साथ सामने आई है। विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री शुभम जयसवाल ने बताया कि छात्रा को लंबे समय से विश्वविद्यालय द्वारा परेशान किया जा रहा था। जिसकी शिकायत छात्र संघ के द्वारा की गई थी। हमने सारे कागजात सार्वजनिक किए हैं। जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि विश्वविद्यालय ने छात्रा का रिजल्ट खराब करने की धमकी दी थी। छात्रा ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि विश्वविद्यालय के रवैए से परेशान होकर वो डिप्रेशन में चली गई थी और उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी। दूसरे प्रांत से पढ़ाई करने आई छात्रा के साथ इस प्रकार को घटना निंदनीय है। इसलिए विद्यार्थी परिषद निष्पक्ष जांच की मांग करती है।
क्या मामला है
नया रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में पढ़ने वाली एक छात्रा का गुरुवार 24 अगस्त को शव मिला। यह शव गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम से मिला है। युवती के पास से कीटनाटशक जगह मिला है। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम उर्वी भरद्वाज है। वह बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली थी।