छग में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन शुरू, आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं, 1 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन शुरू, आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं, 1 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन शुरू हो गए हैं लेकिन कॉलेजों में आरक्षण को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है विद्यार्थियों को 25 जुलाई  से 1 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से आरक्षण को लेकर किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई। 



आरक्षण को लेकर स्पष्ट नहीं स्थिति



जानकारी के अनुसार प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए 26 जुलाई बुधवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। छात्रों को उसके लिए 25 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक चॉइस फिलिंग करनी होगी। लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से आरक्षण को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों पर आरक्षण के संबंध में किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। लेकिन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सीटों के आरक्षण के बारे में जानकारी नहीं है। 



1 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन 



चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 25 जुलाई से 1 अगस्त को रात 11:59 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मेडिकल कॉलेज की चॉइस फिलिंग बतानी होगी। चॉइस के आधार पर ही 4 से  5 अगस्त को काउंसलिंग के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। 7 अगस्त से 16 अगस्त तक स्फूरटनी की प्रक्रिया पूरी होगी। स्फूरटनी के साथ ही साथ से 17 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। रिक्त सीटों पर दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू की जाएगी। 26 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 1 और 2 सितंबर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 4 से 9 सितंबर तक स्फूरटनी ने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 10 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Admission Started in Medical And Dental Collage Medical Collage Chhattisgarh Dental Collage Chhattisgarh मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज छत्तीसगढ़