छत्तीसगढ़ में एसआई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप, चीफ जस्टिस को लिखा गया पत्र ,17 अगस्त से शुरू होने हैं इंटरव्यू

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में एसआई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप, चीफ जस्टिस को लिखा गया पत्र ,17 अगस्त से शुरू होने हैं इंटरव्यू

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों सरकारी परीक्षाओं पर लगातार गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में एसआई परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं।जिसमें सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर जैसे कुल 971 पदों पर भर्ती की जानी है। इंटरव्यू से पहले गड़बड़ी के आरोप में चीफ जस्टिस को पत्र लिखा गया है। अब तक 110 याचिकाएं दायर की जा चुकी 17 अगस्त से एसआई परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू होने हैं। अभ्यर्थियों ने चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई और निर्णय की मांग की है। 



ये खबर भी पढ़िए...






एसआई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप 



जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)  पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी।  कुल 971 पदों पर भर्ती के लिए 29 जनवरी 2023 को परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा के लिखित परिणाम जारी कर चुकी जा चुके हैं जिसके बाद अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नियमों का उल्लंघन किया गया है। अभ्यर्थियों ने 120 नामों की दो बार गिनती, 5 गुना से कम अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का आरोप लगाया है। गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। अब तक इस संबंध में 110 याचिकाएं दायर की जा चुकी है। अभ्यर्थियों ने याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने और निर्णय लेने की मांग सीजे से की है।



ये खबर भी पढ़िए...






ये आरोप लगाए गए हैं 



अभ्यर्थियों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी करने में भर्ती नियमों का पालन नहीं किया गया है। जिसके कारण 2000 से 2200 अभ्यर्थी प्रभावित हुए। पहली सूची में कुल पद के 20 गुना अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना था, लेकिन वर्गवार छटनी कर सूची तैयार की गई। इसी प्रकार 2 अगस्त को जारी की गई सूची में 120 अभ्यर्थियों का नाम दो बार आया है। जिसका सीधा नुकसान 120 युवाओं को उठाना हुआ है।  प्लाटून कमांडर की सूची में 367 महिलाएं हैं जो नियम के अनुसार नहीं है। नियम के अनुसार प्लाटून कमांडर के लिए महिलाएं पात्र नहीं है। इंटरव्यू के लिए 1378 अभ्यर्थी पात्र हैं। जिसमें 1136 पुरुष और 242 महिलाएं शामिल हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि इंटरव्यू के लिए 2925 पात्रों को बुलाया जाना था लेकिन 1378 को ही पात्र घोषित किया गया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






दायर की गई याचिका 



एसआई परीक्षा के परिणामों से अभ्यर्थियों में असंतोष है। जिसके चलते अभ्यर्थियों ने सीजे को पत्र लिखा है। अब तक एसआई परीक्षा में गड़बड़ी के लिए 110 से ज्यादा याचिकाएं दायर की जा चुकी है। इन सभी याचिकाओं में अलग–अलग आधार बताए गए हैं। 

लेकिन किसी भी याचिका पर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर गड़बड़ी की जानकारी दी है


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज हाईकोर्ट Vyapam CG Allegations of malpractices in SI exam Highcourt व्यापमं सीजी एसआई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप