नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर अमित शाह आज शाम रायपुर पहुंच रहें हैं। शाह प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अरुण साव, रमन सिंह, कुछ सांसद और विधायक शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। अमित शाह शाम 7 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विशेष विमान से पहुंचेंगे।
ये है शेड्यूल
गृह मंत्रालय से जारी शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह 5 जुलाई बुधवार को 5 बजे दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे। 6 बजकर 50 मिनट में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 7 बजकर 5 मिनट में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। बीजेपी नेताओं के साथ रात्रि भोजन के बाद 8 बजे से 10 बजे तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रहेगा। 6 जुलाई को गृहमंत्री 10 बजकर 45 मिनट में रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
7 जुलाई को है PM का दौरा
7जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 10 बजकर 40 मिनट में रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे। हेलीकॉप्टर के द्वारा साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। यहां प्रधानमंत्री 2 घंटे रहेंगे। इस सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी करोड़ों रुपयों की सौग़ात छत्तीसगढ़ को देंगे और बीजेपी के सत्ता वापसी के रास्ते को खोलने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री 12 बजकर 40 मिनट में रायपुर से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।
सीएम ने की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने हाइलेवल मीटिंग की है। यह बैठक सीएम हाउस के कार्यालय में हुई। सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस सुब्रत साहू और रायपुर आईजी अजय यादव बैठक में शामिल हुए। सीएम ने शासकीय कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से बातचीत की है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फ़ोकस
बीजेपी के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहें हैं। बीजेपी के बैक टू बैक बड़े नेता छत्तीसगढ़ में शिरकत कर रहें हैं। अब तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं