Raipur। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक और दो सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अमित शाह इस दौरान देर शाम प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम में बीजेपी का आरोप पत्र जारी करेंगे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहम सभा उड़ीसा सीमा से सधे लगे सरायपाली में होना प्रस्तावित है।
छत्तीसगढ़ के साथ उड़ीसा के कार्यकर्ता भी होंगे शामिल
करीब करीब छत्तीसगढ़ उड़ीसा सरहद को तय करने वाले क़स्बे सरायपाली में अमित शाह का कार्यक्रम,संवरा धनवार जनजाति के लोगों से मुलाक़ात का है। यहाँ सभा भी आयोजित हो सकती है। संवरा जनजाति के निवासी बड़ी संख्या में इस ईलाके में रहते हैं। मोदी सरकार द्वारा मात्रात्मक सुधार को अनुमति देने के बाद इस जनजाति के सभी लोगों को आदिवासी होने का लाभ मिल रहा है।वोट बैंक के लिहाज़ से यह बेहद प्रभावशाली समाज है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरायपाली दौरे के दौरान यह व्यवस्था बनाई जा रही है कि इस समाज के लोगों की ओर से धन्यवाद और आभार कार्यक्रम किया जा सके। सरायपाली से लेकर रायगढ़ ज़िले तक उड़ीसा की सीमा लंबी सीमा है। सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन के राजनीतिक मक़सद हैं और बीजेपी इसमें कोई चूक नहीं करने वाली।
एक सितंबर को बेहद अहम बैठकें होंगी
एक सितंबर को शाम क़रीब आठ से दस बजे के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में तीन बैठकें हैं। इन बैठकों में विषय का केंद्र चुनाव ही है। पिछली बैठको में किए गए मंथन और उस आधार पर दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ अहम फ़ैसलों पर मुहर लग सकती है।
27 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम निर्णय होगा
इसी अहम बैठक में क़रीब 27 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट पर अंतिम मोहर लगेगी।खबरें हैं कि बीजेपी के शीर्षस्थ केंद्रीय नेताओं में टॉप टू अमित शाह इस लिस्ट में दर्ज नामों को लेकर एक आख़िरी विमर्श कर सकते हैं।
दो सितंबर को आरोप पत्र करेंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह साइंस कॉलेज के पास पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में बीजेपी का आरोप पत्र जारी करेंगे। इस आरोप पत्र को लेकर व्यापक विमर्श मंथन किया गया है। इस कार्यक्रम के बाद हैलीकाप्टर से शाह सरायपाली रवाना हो जाएँगे। सरायपाली में जनजातीय सम्मेलन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली लौट जाएँगे।