केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर, 22 जुलाई की रात पहुंचेंगे, रात को बैठकों के बाद 23 जुलाई को दिल्ली रवाना होंगे

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर, 22 जुलाई की रात पहुंचेंगे, रात को बैठकों के बाद 23 जुलाई को दिल्ली रवाना होंगे


 



नितिन मिश्रा, Raipur. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 22 जुलाई की रात 8 बजे स्वामी विवेकानंद विमान तल पहुंचेंगे। रात में ही छत्तीसगढ़ बीजपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 23 जुलाई को सुबह अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बीजेपी दफ़्तर में कल महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होंगी। 



ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल 



केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी किए गये शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से 22 जुलाई को शाम 6 बजे नई दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 7 बजकर 50 मिनट में अमित शाह का विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में उतरेगा। 8 बजे से केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगे। 8 बजकर 5 मिनट से प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक शुरू होगी। 22 जुलाई को रात अमित शाह बीजेपी कार्यालय में ही रुकेंगे। 23 जुलाई को सुबह 10 बजकर 45 मिनट कर अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 



कल बीजेपी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठकें 



मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होंगी। आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में शनिवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक में आयोजित की जा रही हैं। बैठक में बीजेपी के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया, बीजेपी छत्तीसगढ के सह प्रभारी नितिन नबीन चुनावी रणनीतियों को लेकर बैठक करेंगे। 



अमित शाह का एक महीने में तीसरा दौरा 



छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अब 4 महीने का समय ही बचा हुआ है। ऐसे में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का फोकस छत्तीसगढ़ में हैं। देश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह एक महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पिछले महीने 22 जून को अमित शाह ने विशाल आमसभा को दुर्ग में संबोधित किया था। इसके बाद 5 जुलाई को पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले अमित शाह तैयारियों के लिए रायपुर पहुंचे थे। अमित शाह 22 जुलाई को फिर से छत्तीसगढ़ का दौरे पर आ रहें हैं।


Home Minister Amit Shah रायपुर न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ मनसुख मांडवीया BJP Chhattisgarh Raipur News गृह मंत्री अमित शाह Mansukh Mandaviya छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News