Raipur. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बड़ी रैली करने जा रहा है। यह रैली रायपुर के इनडोर स्टेडियम से जय स्तंभ चौक तक की जाएगी। वही इस कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ-साथ पूर्व सांसद अरविंद नेताम ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी निशाना साधा है। अरविंद नेताम का कहना है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को हल्के में लिया जा रहा है। और प्रदेश में जिस प्रकार की स्थिति बन रही है। उसे देखकर लगता है कि प्रदेश में अब छत्तीसगढ़ सरकार की नहीं बल्कि अडानी की चलने वाली है।
जल जंगल जमीन से अधिकार खत्म हो रहा- नेताम
अरविंद नेताम का कहना है कि कोई एक मसला हो तो थम जाए, यहां ढूंढो एक.. हजार मिलेंगे। उसका क्या इलाज है? इस राज्य में आदिवासी समाज को बहुत हल्के में लेते हैं। उसी के कारण यह समस्या बढ़ता ही जा रही है। प्रदेश में कई जगहों पर साल 2 साल से आंदोलन हो रहे हैं। कोई वहां जाकर नहीं देखा सिलगेर में ढाई साल से आंदोलन हो रहा है। प्रजातंत्र में यह क्या हो रहा है? जल जंगल जमीन में हमारा अधिकार धीरे-धीरे खत्म हो गया। अब इस प्रदेश में अडानी की चलेगी छत्तीसगढ़ सरकार की नहीं चलेगी यह चिंता का विषय है।
मानपुर वाले मामले को लेकर किया खंडन
मानपुर के मामले को लेकर अरविंद नेताम ने खंडन करते हुए कहा है कि आदिवासी समाज कोई छोटा मोटा समाज नहीं बहुत बड़ा समाज है और हमारी संस्था या संगठन कोई ऐसी चीजों को प्रोत्साहन नहीं देती हम इस चीज का खंडन करते हैं। व्यक्तिगत तौर से मानसिक विचारधारा के लोग रहे होंगे, तो हम ऐसे लोगों का सपोर्ट नहीं करते और ऐसे दुर्भावना फैलाने वालों के हम खिलाफ ही रहेंगे हमेशा।
9 अगस्त को आक्रोश रैली
आगामी 9 अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी सर्व समाज आक्रोश रैली निकालने जा रहा है। यह रैली राजधानी रायपुर में सुबह 10:30 बजे से इंडोर स्टेडियम से निकलकर जयस्तंभ चौक तक की जाएगी। इस रैली में संवैधानिक अधिकार, देश प्रदेश में हो रही प्रताड़ना और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की स्थिति का जीवंत प्रदर्शन, हसदेव अरण्य का प्रदर्शन औऱ 32 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर एक महासभा भी की जाएगी।