छत्तीसगढ़ में 3 लाख लोगों ने 6 महीने से नहीं भरा बिजली बिल, नए नियम के तहत 6 माह तक बकाया होने पर ही मिलता है हाफ का लाभ

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 3 लाख लोगों ने 6 महीने से नहीं भरा बिजली बिल, नए नियम के तहत 6 माह तक बकाया होने पर ही मिलता है हाफ का लाभ



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 3 लाख लोगों ने पिछले 6 महीने से बिजली बिल नहीं भरा है। प्रदेश सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के समय अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 6 महीने कर दी है। यानी 6 महीने का बिल बकाया होने पर ही हाफ योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक प्रदेश के  42 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है। 





6 महीने से बकाया 3 लाख लोगो का बिल 





प्रदेश सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिल में छूट देने का फैसला किया था। प्रदेश में इस योजना से करीब 43 लाख लोगों को लाभ पहुंचा है। वहीं प्रदेश के 3 लाख उपभोक्ताओं का 6 महीने महीने का बिल बकाया है। सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए समय अवधि में परिवर्तन किया है। अब 2 महीने की जगह 6 महीने तक बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं को हाफ का लाभ मिल पाएगा। सभी घरेलू उपभोकताओ द्वारा हर माह खपत की गई 400 यूनिट बिजली पर प्रभावशील दरों के आधार पर राशि का आधा पैसा देना होता है। 







3900 करोड़ से ज्यादा की छूट





छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत की गई थी। फरवरी 2019 में यह योजना लागू कर दी गई थी। इस योजनाका लाभ करीब 43 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। अब तक इस योजना एसएस 3900 करोड़ रुपए से ज्यादा की छूट प्रदान की गई है। नए नियम के तहत अब 6 महीने तक बिल बकाया होने पर अगले माह से छूट मिलनी बंद हो जाएगी।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chattisgarh Elecricity Board BIjali Bill Half Scheme छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल बिजली बिल हाफ योजना