Raipur. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आ रहे कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे 3 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इसको लेकर पीएम मोदी ने आम सभा में श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश जरूरी निर्देश दिए। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों के इलाज का खर्च भी बीजेपी ही छत्तीसगढ़ वहन करेगी।
बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजली
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरजपुर रवाना हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण ने श्रद्धांजलि दी।
आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों की एक बस हादसे में दुःखद मृत्यु हो गई।
इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं।
जिनका निधन हुआ है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और जो लोग जख्मी हुए हैं, उनके इलाज में भी हरसंभव मदद की जा रही है।
- पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
फिर याद किया बस हादसे में मारे गए और घायल कार्यकर्ताओं को
तीस मिनट के इस भाषण में शुरुआती अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तड़के बस हादसे में घायल और मारे गए उन कार्यकर्ताओं को याद किया जो मोदी की इसी सभा में शामिल होने आ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
“मुझे पता चला आज सुबह यहाँ रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों एक बस हादसे। में उनकी दुखद मृत्यु हो गई, इस हादसे में कुछ लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं जिन लोगों का निधन हो गया है मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूँ। जो लोग ज़ख़्मी हुए हैं उन्हें हर संभव मदद दी जा रही हाँ इस कार्यक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ साथी भी इन परिजनों की आवश्यक चिंता जरुर करेंगे जो लोग अस्पताल में है उनके जल्द स्वस्थ्य होने की मैं कामना करता हूँ।”