प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद छग बीजेपी का एलान- बस हादसे में मृतकों को 5-5लाख मुआवजा,घायलों का खर्च भी उठाएगी पार्टी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद छग बीजेपी का एलान- बस हादसे में मृतकों को 5-5लाख मुआवजा,घायलों का खर्च भी उठाएगी पार्टी

Raipur. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आ रहे कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे 3 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इसको लेकर पीएम मोदी ने आम सभा में श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश जरूरी निर्देश दिए। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों के इलाज का खर्च भी बीजेपी ही छत्तीसगढ़ वहन करेगी।



बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजली



केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरजपुर रवाना हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण ने श्रद्धांजलि दी।




— BJP (@BJP4India) July 7, 2023



फिर याद किया बस हादसे में मारे गए और घायल कार्यकर्ताओं को



तीस मिनट के इस भाषण में शुरुआती अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तड़के बस हादसे में घायल और मारे गए उन कार्यकर्ताओं को याद किया जो मोदी की इसी सभा में शामिल होने आ रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 

“मुझे पता चला आज सुबह यहाँ रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों एक बस हादसे। में उनकी दुखद मृत्यु हो गई, इस हादसे में कुछ लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं जिन लोगों का निधन हो गया है मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूँ। जो लोग ज़ख़्मी हुए हैं उन्हें हर संभव मदद दी जा रही हाँ इस कार्यक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ साथी भी इन परिजनों की आवश्यक चिंता जरुर करेंगे जो लोग अस्पताल में है उनके जल्द स्वस्थ्य होने की मैं कामना करता हूँ।”


पीएम नरेंद्र मोदी रेणुका सिंह रायपुर न्यूज बस दुर्घटना में भाजपा ने मुआवजे की घोषणा की Renuka Singh BJP announced compensation in bus accident Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज PM Narendra Modi Chhattisgarh News