छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग घोटाले पर बीजेपी ने पूछे कांग्रेस से 5 सवाल, ओपी  बोले– प्रदेश में सेटिंग और एटीएम की सरकार 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग घोटाले पर बीजेपी ने पूछे कांग्रेस से 5 सवाल, ओपी  बोले– प्रदेश में सेटिंग और एटीएम की सरकार 




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हुए पोस्टिंग घोटाले पर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पांच सवाल पूछे हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सेटिंग और एटीएम की सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ सीएम मिस्टर एटीएम बनकर भ्रष्टाचार के इन पैसों को गांधी परिवार को पहुंचा रहे है।



ओपी बोले– प्रदेश में सेटिंग और एटीएम की सरकार 



बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को मुख्यमंत्री जी ठीक तो नहीं कर सके, लेकिन शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेन-देन का खेल जरूर कर दिया। इसे शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने भी स्वीकारा है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी जमा दी है कि उसका प्रभाव अब छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था पर भी दिखने लगा है। प्रदेश में सेटिंग एवं एटीएम की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मिस्टर एटीएम बनकर भ्रष्टाचार के इन पैसों को गांधी परिवार को पहुंचा रहे है।



बिना काउंसिलिंग कर दी गई पोस्टिंग



ओपी चौधरी ने आगे कहा कि  पहले सहायक शिक्षक से प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर की पदोन्नति की व्यवस्था थी जिसमें 15000 पदों के लिए पदोन्नति की गई जो सहायक शिक्षक से प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर बने। पदोन्नति होने के बाद पद स्थापना के लिए काउंसलिंग का आयोजन ही नहीं किया। सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं शिक्षक से मिडिल स्कूल के शिक्षकों के 12000 पदों के लिए काउंसलिंग तो की गई लेकिन पद स्थापना भारी मात्रा में पैसा लेकर किया गया। शिक्षा व्यवस्था को समाज का दीपक माना जाता है। उसमें भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार किया है।



पोस्टिंग घोटाले पर बीजेपी के पांच सवाल



छत्तीसगढ़ में शिक्षकों से पैसे लेकर उनकी मनचाही जगहों पर प्रमोशन के साथ नियुक्ति दे दी गई। जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने सरकार से ये पांच सवाल दागे हैं–



1.आखिर माननीय हाईकोर्ट को शिक्षकों का तबादला आदेश निरस्त क्यों करना पड़ा?



2. 15 हजार शिक्षकों की प्राइमरी स्कूल हेड मास्टर में प्रमोशन के बाद पदस्थापना में काउंसलिंग क्यों नहीं की गई?



3. 12 हजार शिक्षकों के प्रमोशन के बाद पदस्थापना में भारी पैसा लेकर संशोधन क्यों किया गया?



4. आखिर इस भ्रष्टाचार के पीछे के मूल सरगना कांग्रेसियों पर कार्यवाही कब की जायेगी?



5. अधिकारियों पर कार्यवाही करके मोहरों को कब तक प्रताड़ित करेंगे? मुख्यमंत्री जी असली चेहरों को सामने लाने के लिए क्या न्यायिक जांच आयोग के गठन का साहस कब जुटा पायेंगे?


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज OP Chaudhary ओपी चौधरी BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ BJP Asked 5 Questions To congress on Posting Scam बीजेपी ने पोस्टिंग घोटाले पर कांग्रेस से पूछे 5 सवाल