/sootr/media/post_banners/95ce406f40a8bf6b32ca25c9dcd8b85906788b922c933b7004bc707bc28f3904.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में अगले 3 हफ्ते राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद खास होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इनमें गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नाम शामिल है। इसके साथ ही लंबे समय से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दौरा छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है। पिछले कई दिनों से खबरें वायरल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के महीने में ही रायगढ़ दौरे पर आएंगे।
कब-कौन पहुंच रहा छत्तीसगढ़?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ को साधने के लिए तरह तरह की रणनीति तैयार की है। इनमें वे दौरा कर रणनीतियों पर चर्चा करते हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। अब 20 अगस्त को फिर से एक बार राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनजाति मंत्रालय की ओर से एक महोत्सव में हिस्सा लेने रायपुर पहुंच रहे हैं। अमित शाह के दौरे के साथ बैठकों की चर्चा भी की जा रही है। खबरें हैं कि अमित शाह चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज चेहरों के साथ मंथन कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रायपुर दौरे पर आ सकते हैं। वह 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं। दीपक बैज का कहना है कि 2 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।