छग में रेलवे पर सियासत, कांग्रेस बोली–BJP सांसद अपनी सीट बचाने में लगे हैं,BJP ने कहा–6 गुना बजट से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में रेलवे पर सियासत, कांग्रेस बोली–BJP सांसद अपनी सीट बचाने में लगे हैं,BJP ने कहा–6 गुना बजट से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों रेलवे सियासत का मुद्दा बना हुआ है। प्रदेश की दोनो पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहीं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सीट बचाने के लिए चाटुकारिता कर रहें हैं। मोदी और शाह के सामने सांसद अपनी बात रखने से डरते हैं। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि 70 सालों में देश में विकास नहीं हुआ। जब मोदी ने छत्तीसगढ़ का बजट 6 गुना कर दिया है, तो कांग्रेस और भूपेश बघेल के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। 





रेलवे बना सियासी मुद्दा



 



छत्तीसगढ़ में रेलवे अब सियासी मुद्दा बन गया है।  6 अगस्त को पीएम मोदी द्वारा देशभर के 500 से ज्यादा स्टेशनों की पुनर्विकास शिला रखी है। जिस पर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस इस मसले को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है। पीसीसी चीफ और सांसद दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि एयरपोर्ट की तरह रेलवे को भी मोदी सरकार प्राइवेट करने की तैयारी में है। पहले  ट्रेनों की टाइमिंग में सुधार करना चाहिए। इसके बाद दूसरी ओर ध्यान देना चाहिए। बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर एक–दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। 





कांग्रेस बोली– बीजेपी सांसद अपनी बात रखने से डरते हैं





छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बीजेपी सांसदों पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि 



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जब रेल मंत्री से मिले तब उन्होंने प्रदेश के रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के विषय में चर्चा क्यों नहीं किया। प्रदेश में बीजेपी को 9 सांसद और एक राज्यसभा के सदस्य दिए हैं दुर्भाग्य की बात है। भाजपा के सांसद मोदी शाह के सामने खड़े होकर प्रदेश के किसान नौजवान रेलयात्री व्यापारी महिलाएं और छत्तीसगढ़ की हक अधिकार की बात को रखने से डरते हैं। जो काम भाजपा के सांसदों को करना चाहिए वह काम भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी करते हैं। भाजपा के सांसद मौन रहकर दलीय चाटुकारिता के चलते अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं। 





बीजेपी बोली– विकास से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा





छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को रेलवे के मामले में यूपीए सरकार से 6 गुना ज्यादा बजट दिया है और अब 1400 सौ करोड़  से ज्यादा की राशि खर्च कर छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है जब भी मोदी सरकार विकास के कार्य करती है तब कांग्रेस को टेंशन हो जाती है कि अब उनका क्या होगा? कांग्रेस किस मुंह से आरोप लगाती है। कांग्रेस ने 70 साल में रेलवे के लिए क्या किया भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कौन सा ठोस कदम आगे बढ़ाया केवल और केवल दीमक की तरह काम किया



BJP Congress do Politics on Railway रायपुर न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ INC Chhattisgarh कांग्रेस छत्तीसगढ़ BJP Chhattisgarh Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज भाजपा कांग्रेस रेलवे पर राजनीति करते हैं Chhattisgarh News