नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में 5 मई(सोमवार) को महिला पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है। महिलायें मटकी लेकर निगम पहुंची। और निगम के दरवाजे पर मटकियों को फोड़ दिया। जल भराव के साथ अन्य समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षदों ने प्रदर्शन किया है। बीजेपी पार्षद घंटों तक निगम के सामने बैठ कर विरोध करते रहे।
इन मुद्दों को लेकर रहा जमावड़ा
जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद वार्डों में हो रही समस्याओं को लेकर निगम पहुंचे थे। वार्डो में जल भराव, समय से पानी ना मिलने, साफ-सफाई से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है। बीजेपी पार्षदों की लगातार शिकायत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद बीजेपी पार्षद मटकी लेकर निगम के द्वार में बैठ गए। लेकिन कोई भी अधिकारी पार्षदों से बात करने नहीं पहुंचा।
केबिन से नहीं निकले अधिकारी तो बढ़ा विवाद
बीजेपी पार्षद अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए घंटों तक प्रदर्शन करते रहे। लेकिन कोई भी अधिकारी अपने केबिन से बाहर नहीं निकला। यहां तक की अधिकारियों ने पार्षदों से मिलने को साफ़ मना कर दिया। जिसके बाद बीजेपी पार्षद आक्रोश में आ गए। और निगम के बाहर महापौर एजाज़ ढेबर और निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पानी है मुख्य समस्या
बीजेपी पार्षदों के अनुसार रायपुर शहर के कई इलाक़ों में गर्मी के दिनों में पानी की कमी हो जाती है।टैंकरों के जरिए वार्डों में पानी पहुंचाया जाता है। लेकिन यह सीमित होता है और लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। शहर के कई इलाकें ऐसी स्थिति में हैं जहां बूंद-बूंद पानी का मोहताज होना पड़ता है। वहीं बरसात के समय कुछ उल्टा होता है। बहुत से इलाकों में जल भराव हो जाता है। जिससे वार्डवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा
रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि हम लोग जल संकट की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। और अभी तक निगम के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई भी अधिकारी हमसे बात करने नहीं आया है। जनता की समस्या लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर निगम की लापरवाही से शहर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।