New Update
/sootr/media/post_banners/0a9adb192fd725ff1791a2093e3fc75d11379f4ecf3060e1de31fbcba52fa2de.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक पार्टियां समिति का ऐलान कर रही है। 23 जुलाई को कांग्रेस ने चुनाव समिति का ऐलान किया है। वहीं आज बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर पुलिस 17 समितियों का ऐलान किया है। इनमें राजेश मूणत, अमर अग्रवाल को भी अहम जवाबदेही मिली है।