Raipur। एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीजेपी ने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक और क़वायद पर तंज करते हुए सवाल किया है कि, जब पिछली ही घोषणा पूरी नहीं हुई तो नया घोषणा पत्र क्यों ला रहे हैं।कांग्रेस को पिछले घोषणा पत्र को फिर से पेश करना चाहिए और जनता से इस बात के लिए माफ़ी माँगना चाहिए कि, पाँच साल में जन घोषणाएँ दरकिनार करने केवल घपले घोटाले कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार किया।
बीजेपी का सवाल क्या तुष्टिकरण होगा प्रमुख वादा
बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पत्रकारों से कहा है कि, बीते घोषणा पत्र का केवल 33 फ़ीसदी ही पूरी हो पाईं हैं।पिछले घोषणा पत्र के जनक टी एस सिंहदेव तो हाथ जोड़ लिए हैं क्योंकि अमल ही नहीं हुआ है। मोहम्मद अकबर को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाए जाने पर अनुराग सिंहदेव ने कहा
“रामद्रोही कांग्रेस काली कमाई के लिए गंगाद्रोही भी बन गई है। गंगाजल हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों माताओं से जो वादे किए, युवाओं से जो वादे किए उन सबसे भाग गए।अब एक ऐसे शख़्स को संयोजक बनाए है जिसको गंगा जल पर ना भरोसा है ना आस्था है। जिसने 2018 का घोषणा पत्र खुद नहीं पढ़ा उसे संयोजक बनाना जनता के साथ मज़ाक़ है।”
अनुराग सिंहदेव ने आगे कहा
“रविंद्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया,दीपक बैज और मोहन मरकाम के रहते मोहम्मद अकबर ही क्यों ? जिनके कारण कवर्धा में दंगे हुए, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार धर्म के नाम पर कर्फ़्यू लगा। जिन्होंने 300 गाड़ियाँ लेकर हिंदुत्व के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया।सवाल यह है कि क्या कांग्रेस के घोषणा पत्र में तुष्टिकरण सबसे प्रमुख वादा होगा।”
काठ की हांडी अव्वल चढ़ेगी नहीं चढ़ेगी तो जलेगी
बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की क़वायद को काठ की हांडी करार दिया है। बीजेपी ने कहा है
“कांग्रेस काठ की हांडी को बार बार चढ़ाने का जतन कर रही है। यह समझना चाहिए कि बार बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती। एक बार चढ़ गई और जल गई। अब चढ़ेगी नहीं और चढ़ी तो तुरंत जलेगी। किसानों साथ धोखा करते हुए फसल को नुक़सान से बचाने के लिए आवारा मवेशियों के नाम पर जो घोटाला कांग्रेस ने किया है, और इसमें जो चारा घोटाला किया गया है, वह बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला है।”