रायपुर में बीजेपी नेता लीलाराम भोजवानी का निधन, किडनी की बीमारी से ग्रसित थे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी नेता लीलाराम भोजवानी का निधन, किडनी की बीमारी से ग्रसित थे अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री

Raipur. छत्तीसगढ़ बीजेपी में वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। किडनी की बीमारी के कारण लीलाराम बीमार चल रहे थे, तबीयत बिगड़ने के बाद भोजवानी को रायपुर की अस्तपाल में भर्ती किया गया था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को राजनांदगांव के लखोली मुक्तिधाम में किया जाएगा।




 अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रह चुके लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है। लीलाराम नवभारत प्रेस में पत्रकार थे, पार्षद 1980 में राजनांदगाँव, 1990 में विधायक और श्रम मंत्री, 1998 में विधायक, 2006 लोकसभा हारे थे। भोजवानी नान और हस्तशिल्प विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। इसके पहले वे विधायक प्रतिनिधि, प्रदेश बीजेपी कोषाध्यक्ष भी बने


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ Leelaram Bhojwani BJP leader Leelaram Bhojwani passed away लीलाराम भोजवानी बीजेपी नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया