छग में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन: जमाल बोले– मोदी मित्र अभियान चलाकर सभी को जोड़ेंगे, प्रदेश में केवल श्रेय लेने वाली सरकार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन: जमाल बोले– मोदी मित्र अभियान चलाकर सभी को जोड़ेंगे, प्रदेश में केवल श्रेय लेने वाली सरकार


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज यानी बुधवार को अल्पसंखयक मोर्चा का सम्मेलन करने वाली है। अल्पसंख्यक मोर्चा के शीर्ष पदाधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में केवल पोस्टरबाजी और श्रेय लेने वालों की सरकार चल रही है। हम मोदी मित्र बनाकर गैर राजनीतिक लोगों को भी बीजेपी के पक्ष में जोड़ेंगे। 



ये खबर भी पढ़िए...






बीजेपी का अल्पसंखयक मोर्चा का सम्मेलन 



छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगामी विधानसभा से पहले पूरी तरह एक्टिव हो गई है। प्रदेश में आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का आज याने 6 सितंबर को सम्मेलन है। इसमें प्रदेश के साथ– साथ अन्य जगहों के पदाधिकारी भी शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता कर सम्मेलन की जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार को श्रेय लेने वाली सरकार बताया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 



ये खबर भी पढ़िए...






क्या कहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 



अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में जितने काम नहीं हो रहे उतने तो मुख्यमंत्री के पोस्टर लगे हुए हैं। अन्य राज्यों के डबल इंजन की सरकार से विकास में रफ्तार आई है। तो छत्तीसगढ़ पीछे जा रहा है। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में चलने नहीं दिया जा रहा है। उसकी जगह केवल श्रेय लेने के काम चल रहा है। आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में राज्य सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और शासन करो की राजनीति की है। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के क्रिश्चन, मुस्लिम और जैन समुदाय के लोगों के पास जाकर उन्हें बीजेपी के शासन की विकास गाथा सुनाकर जोड़ेगा। साथ ही जो गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं जो सीधे राजनीति से नहीं जुड़ सकते उन्हे मोदी मित्र अभियान के जरिए जोड़ा जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए...





रायपुर न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ BJP Chhattisgarh Raipur News बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन छत्तीसगढ़ न्यूज जमाल सिद्दीकी Jamal Siddiqui BJP Minority Morcha conference Chhattisgarh News