नितिन मिश्रा, Raipur. राजधानी में इन दिनों बीजेपी पार्षद दल शहर में विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए पोल खोल अभियान चला रहा है। आज इस अभियान का चौथा दिन था। बीजेपी पार्षद वार्ड वार जाकर वहां की मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहें हैं। बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि ये शहर की प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है। दूसरी ओर महापौर एजाज ढेबर 3 सालों में शहर में हुए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने प्रगति यात्रा कर रहें हैं।
पोल खोल अभियान का चौथा दिन
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी किसी ना किसी मसले को लेकर सरकार को घेर रही है। बीजेपी ने नगर निगम स्तर पर भी इसकी शुरुआत कर दी है। नगर निगम रायपुर द्वारा किए गए कार्यों की पोल खोलने के लिए बीजेपी पार्षद दल ने पोल खोल अभियान शुरू किया। एक तरफ महापौर एजाज ढेबर प्रगति यात्रा चला रहें हैं। बीजेपी पार्षद दल आज चौथे दिन तेलीबांधा वार्ड के शाम के लगने वाले बाजार चौक से जनता होटल , यादव पारा , साहू पारा , मौली माता चौक तक पैदल मार्च कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीजेपी पार्षद वार्ड वार जाकर वहां की जनता से सीधा संवाद कर रहें हैं। साथ ही उनकी शिकायत भी सुन रहें हैं। बीजेपी पार्षद दल का कहना है कि शहर में चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में शहर स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल कैसे आएगा।
पार्षद बोले– शहर की दुर्गति महापौर की प्रगति यात्रा की पोलखोल रही
बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि जगह– जगह नालियां नही बनी है , रामकी कम्पनी के द्वारा घर–घर से कचरा नही उठाया जाता। नतीजा खाली प्लॉटों और नुकड्डों में कचरे का ढेर पड़ा मिलता है। नगर निगम में कांग्रेस के महापौर की परिषद में सफाई व्यवस्था औऱ घर घर से कचरा एकत्रित करने की पोल आज तेलीबांधा क्षेत्र के अभियान में देखने को मिली । ऐसे में कैसे स्वच्छता रैंकिंग में राजधानी रायपुर की स्थिति सुधरेगी सफ़ाई व्यवस्था का भगवान ही मालिक है । शहर की प्रगति तो नही बल्कि दुर्गति जरूर दिखाई दे रही है। शहर की यही दुर्गति महापौर के प्रगति यात्रा की पोलखोल रही है