Raipur. राजधानी के दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का आरोप पत्र जारी किया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश सरकार को भ्रष्टाचार और घोटालों कि सरकार के साथ साथ दिल्ली की दरबारी सरकार की संज्ञा दी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया है कि, छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं को रोकने और अड़ंगा लगाने का काम भूपेश सरकार करती है।
सरकार आई तो उल्टा लटका देंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार के घोटालों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, जब हम शासन में आएँगे तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका देंगे।उन्होंने शराब घोटाले का ज़िक्र करते हुए कहा है कि,यह 2000 करोड़ तो सिर्फ़ टिप है।
सीएम भूपेश ने गुड़ का गोबर किया
बीजेपी के शीर्षस्थ केंद्रीय नेता शाह ने सीएम भूपेश को लगातार निशाने पर रखा और कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के मामलों का ज़िक्र लगातार करते रहे। सीएम भूपेश के नाम में आने वाले शब्द ‘पे’ का ज़िक्र करते हुए अमित शाह ने कहा
“भूपेश.. इनके नाम में ही ‘पे’ है। ट्रांसफ़र के लिए पैसा, हर चीज़ में पैसा और घोटाला होता है।कोयला कारोबार में घोटाला कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हो गया है। एक मंदिर के पुजारी ने मुझसे कह दिया कि, छत्तीसगढ़ में 25 रुपए टन वसूली किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुड़ का गोबर कर दिया।”
कलेक्टर के मायने बदल दिए भूपेश सरकार ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है भूपेश सरकार ने कलेक्टर के मायने ही बदल दिए।उन्होंने कहा है कि इस भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे को कलेक्ट करने के लिए कलेक्टर है।
कम जनसंख्या वाले राज्य में देश के सबसे बड़े घोटाले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ कम जनसंख्या वाला राज्य है लेकिन पूरे भारत में घोटालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ गया है। सीएम भूपेश ने पूरे भारत में घोटालों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने सीएम भूपेश को लेकर कहा
“ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं, केवल वोट बैंक के कारण।घोटालों का भरमार किया है।अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के एटीएम बने हुए हैं। आधा पैसा वहाँ पहुँचाते हैं आधा खुद रखते हैं।”