छग में चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों से इस्तीफा लेगी BJP, कोर कमेटी बैठक में हुआ निर्णय, सरगुजा–बस्तर से शुरु होंगी यात्राएं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों से इस्तीफा लेगी BJP, कोर कमेटी बैठक में हुआ निर्णय, सरगुजा–बस्तर से शुरु होंगी यात्राएं

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों से इस्तीफा लेगी। उसके बाद ही उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। ऐसा नहीं करने पर टिकट नहीं दिया जाएगा। बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में इसका निर्णय हुआ है। साथ ही बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सरगुजा और बस्तर से विजय संकल्प यात्राएं शुरू होंगी। 



चुनाव लडना है तो छोड़ना होगा पद 



जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जिला अध्यक्षों को टिकट देने से पहले उनका इस्तीफा लेगी। लेकिन यह पक्का नहीं है कि पद छोड़ने के बाद उन्हें टिकट दी जाएगी। यदि सर्वे में नाम आगे आता है।  तो प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में चुनाव को देखते हुए कई जिलों के जिला अध्यक्ष इस्तीफा देने को तैयार हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में यह निर्णय लिया है। बैठक में अभी निर्णय लिया गया है कि यदि कोई जिलाध्यक्ष पद नहीं छोड़ता तो उसे टिकट नहीं दिया जाएगा। चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने आगे की कार्यक्रम की योजना बनाई है। साथ ही हर महीने समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में नेताओं के आपसी मनमुटाव को दूर करने के लिए दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत करने के लिए कहा गया है। 



सरगुजा से बस्तर निकालेंगे यात्रा 



बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सरगुजा और बस्तर से विजय संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है। यह दोनों यात्राएं एक साथ शुरू होंगी। विजय संकल्प यात्रा  15 दिन में सभी 90 विधानसभाओं का भ्रमण करेगी। यात्रा की पूरी जिम्मेदारी कोर कमेटी के सदस्यों को दी गई है। यात्रा 1 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगी इसमें प्रदेश के हर एक छोटे से बड़े नेता को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। 



कांग्रेस ने शुरू की थी प्रथा 



छत्तीसगढ़ के 2018 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने जिला अध्यक्षों से इस्तीफा लेने की शुरुआत की थी।उस समय 13 जिला अध्यक्षों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए इस्तीफा दिया था। जिसमें से 4 जिला अध्यक्षों को टिकट दिया भी गया था। इस बार फिर से कांग्रेसी फार्मूला अपनाने की तैयारी में है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Om Mathur ओम माथुर BJPs Core Committee Meeting B L Santosh भाजपा की कोर कमेटी की बैठक बी एल संतोष