छग में बीजेपी परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर से, जशपुर और दंतेवाड़ा से शुरु होगी यात्रा,अमित शाह शुरुआत में, पीएम मोदी आएंगे समापन में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छग में बीजेपी परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर से, जशपुर और दंतेवाड़ा से शुरु होगी यात्रा,अमित शाह शुरुआत में, पीएम मोदी आएंगे समापन में

Raipur। छत्तीसगढ़ में बीजेपी जशपुर और दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। यह परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को जबकि जशपुर से सोलह सितंबर को निकलेगी। इन दोनों यात्राओं का बिलासपुर में समापन होगा। परिवर्तन यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएँगे। 

 



हर दिन 6 स्वागत सभा तीन छोटी सभा होगी




परिवर्तन यात्रा की रुपरेखा जो तय की गई है उसके अनुसार दंतेवाड़ा से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ के तीन संभागों के 51 विधानसभाओं में पहुँचेगी जबकि जशपुर से निकलने वाली यात्रा दो संभाग के 39 विधानसभाओं में पहुँचेगी। इस दौरान प्रतिदिन यह यात्रा तीन विधानसभा में पहुँचेगी। हर रोज़ कम से कम 6 स्वागत सभा और तीन छोटी सभाएँ होंगी। 



28 से 30 सितंबर के बीच होगा समापन, प्रधानमंत्री मोदी आएँगे




उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से शुरु होने वाली यह यात्राएँ 28 से 30 सितंबर के बीच किसी एक दिन बिलासपुर पहुँचेगी, जहां इसका समापन होगा। बिलासपुर के समापन की तारीख़ इसलिए अनुमानित है क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में समापन होना है। 28 सितंबर से 30 सितंबर के बीच जो भी तारीख़ प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलेगी, समापन उस दिन तय हो जाएगा। 

 



परिवर्तन यात्रा के ये होंगे वक्ता और संयोजक




परिवर्तन यात्रा को लेकर जो जानकारी है, उसके हिसाब से हर रोज़ केंद्रीय मंत्री और राज्य के दिग्गज नेता परिवर्तन यात्रा में मौजूद रहेंगे।केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अनुराग ठाकुर, फग्गन सिंह कुलस्ते,स्मृति ईरानी के नाम शामिल हैं। जबकि राज्य से डॉ रमन सिंह, सुश्री सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल,विजय बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय, धरमलाल कौशिक और राम विचार नेताम इस यात्रा में शामिल रहेंगे।जशपुर से शुरु हो रही यात्रा के संयोजक अनुराग सिंहदेव और मोती लाल साहू तथा दंतेवाड़ा से शुरु हो रही यात्रा के संयोजक महेश गागड़ा और शिवरतन शर्मा होंगे।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ Anurag Thakur अनुराग ठाकुर Nitin Gadkari नितिन गडकरी