छत्तीसगढ़ में बीजेपी बोली– मुख्यमंत्री ने स्वीकारा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े, राजस्थान से की कानून की नकल 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी बोली– मुख्यमंत्री ने स्वीकारा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े, राजस्थान से की कानून की नकल 




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को सरकार को घेरा है। 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल के द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए कानून बनाने की घोषणा की है। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबके सामने स्वीकारा है कि प्रदेश में महिलाओं और युवतियां सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस प्रकार के कानून की जरूरत पड़ी। राजस्थान से कानून को नकल करके छत्तीसगढ़ में लागू किया जा रहा है। सीएम राजस्थान की नकल कर रहें हैं। 



क्या कहा है बीजेपी ने 



बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बुधवार को प्रेसवार्ता ली। जिसमें प्रवक्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। दरअसल 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के लिए 15 घोषणाएं की हैं। इनमें से एक है कि महिलाओं से अपराध करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पर बैन लगा दिया जाएगा। जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया है। केदार गुप्ता ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि मुख्यमंत्री जी को यह बात स्वीकार करनी पड़ी छत्तीसगढ़ में महिलाओं बालिकाओं के साथ अनाचार की घटनाएं बेहद बढ़ गई है और इतनी बढ़ गई है कि भारतीय संविधान सभी अपराधों के लिए धाराएं हैं, उन धाराओं के द्वारा प्रदेश का गृह मंत्रालय, प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रदेश के कलेक्टर गण, प्रदेश के पुलिस कप्तान गण उन धाराओं से अपराध को नियंत्रित नहीं किया कर पा रहे हैं। जिससे महिलाओं के प्रति अपराध बढते जा रहे हैं। 




 राजस्थान से नकल कर लाया गया कानून



केदार गुप्ता ने आगे कहा कि यह कानून बनाने की जरूरत क्या थी। निश्चित रूप से भारतीय संविधान की धाराओं को आप उपयोग में करके पुलिस का खौफ,  प्रशासन का खौफ, शासन का खौफ नहीं है तो आप ऐसी कितनी भी धारा बना लें। केवल बातों का उल्लेख करने से अपराध रुकने वाले नहीं है। शासन प्रशासन की इच्छा शक्ति खत्म हो चुकी है। राजस्थान में इस प्रकार का कानून लाया गया था।  मुख्यमंत्री ने उसी को नकल करने का प्रयास किया है। उन्होंने नया कानून लाकर जनता के ध्यान को हटाने का प्रयास किया हैं। राजस्थान में यह कानून लागू करने के बाद राजस्थान में महिलाओं के साथ अनाचार और दुराचार की घटनाएं बढ़ी हैं। अभी हाल ही में एक बच्ची के साथ अनाचार करके उसे कोयले की भट्टी में डाल दिया गया था। 




मंत्री शिव डेहरिया पर साधा निशाना 



केदार गुप्ता ने कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव देहरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी अनाचार और यौनशोषण जैसी कई घटना हुई हैं। उस पर शिव डेहरिया कहना होता है कि बलरामपुर में जो घटना हुई है वह छोटी घटना है अन्य प्रदेशों में बड़ी घटनाएं होती हैं। बलात्कार की घटना का विरोध करने की बजाय आप तुलना कर रहे हैं। छोटा और बड़ा बता रहे हैं वहीं अनिला बेडिया कहती हैं की पुरुष महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं। उन्हें थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाना चाहिए।  अत्याचार हो रहा है उसका कोई भी विरोध नहीं उसके लिए कोई सजा नहीं उल्टा बोलते हैं कि और शराब पियो ताकि मदहोश होकर और ऐसी हरकतें वो करते रहें।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ New Law for womens And Girls महिलाओं और लड़कियों के लिए नया कानून