नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मंगलवार 6 जून को अजब-गजब बारात देखने को मिली है। भाजयुमो ने यह भ्रष्टाचार की बारात निकाली है। सीएम भूपेश बघेल का मुखौटा लगाकर युवक को घोड़े में बैठाकर बारात निकाली गई। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव समेत क़रीब क़रीब पूरे मंत्रिमंडल के चेहरों के मास्क लगा कर भाजपाई जमकर थिरके।
शराब मसले को लेकर निकाली बारात
छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले और कोयला घोटाले को लेकर भाजयुमो ने यह प्रदर्शन किया।घोड़े पर भूपेश बघेल के चेहरे वाला मुखौटा लगा कर युवक को दूल्हा बनाया गया। साथ ही युवा मोर्चा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के, मंत्री और संगठन के नेताओं के मुखौटे लगाकर बारात में थिरकते नजर आए। इस बारात में भाजयुमो कार्यकर्ता घोटालों वाली टी-शर्ट पहन कर आए थे।
शराब और चखना के साथ निकली बारात
युवा मोर्चा की भ्रष्टाचार की बारात में सीएम का मुखौटा लगाए युवक ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। युवक को घोड़े पर बैठाया गया था और वह शराब पीने और चखना खाने का अभिनय कर रहा था।शराब चखना के साथ महापौर एजाज़ ढेबर के मुखौटे वाले युवक को घोड़ी में बैठाकर शराब बांटने की एक्टिंग की गई।पीसीसी चीफ़ मरकाम और टीएस सिंहदेव का मास्क लगाए भाजयुमो कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ बारात में ठुमका लगा रहे थे।
ठेले में लेकर आए चखना और शराब
बीजेपी कार्यकर्ता एक ठेले में चखना, पानी और शराब लेकर पहुंचे। और ठेले से लोगों को पानी शराब के रुप में बाँटते दिखे।बारात में हर एक कार्यकर्ता के हाथों में शराब की बोतल का खाली डब्बा था।इस बारात में भाजयुमो के कार्यकर्ता हर एक मंत्री नेता का मुखौटा लिए नाच रहे थे।