छत्तीसगढ़ में CM भूपेश से बृजमोहन के 7 सवाल, बोले– कांग्रेस जहां सट्टा वहां, महादेव एप पर ED की कार्रवाई से बौखला गए हैं सीएम

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में CM भूपेश से बृजमोहन के 7 सवाल, बोले– कांग्रेस जहां सट्टा वहां, महादेव एप पर ED की कार्रवाई से बौखला गए हैं सीएम

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी ने बीते दिनों महादेव सट्टा एप पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी फेर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो ओएसडी और राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां भी ईडी ने दस्तक दी। जिस पर सीएम भूपेश ने दिल्ली में प्रेसवार्ता की। सीएम भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता के जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जहां कांग्रेस है वहां सट्टा चल रहा है। महादेव एप पर कार्रवाई पर सीएम भूपेश बौखला गए हैं। 





बृजमोहन अग्रवाल का सीएम भूपेश पर निशाना 





छत्तीसगढ़ में ईडी ने महादेव सट्टा एप में शामिल लोगों पर कार्रवाई की है। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रेस कान्फ्रेस की। जिसमें उन्होंने कहा कि ईडी बिना किसी सबूत के कार्रवाई कर रही है। जिस पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि ईडी की कारवाई के बाद जितने बदहवास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिख रहे हैं, उससे साफ समझ में आ रहा है कि इन तमाम घोटालों का किंगपिन और पॉलिटिकल मास्टर कौन है। इतने बदहवास तो मुख्यमंत्री भूपेश तब भी नहीं दिखे थे जब उनकी नजदीकी उप सचिव जेल गयी थी। यह बदहवासी से लगता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। आरोपियों के पक्ष में कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालयों का उपयोग किया जाना बेहद आश्चर्यजनक है।





सीएम पाक साफ होते तो जांच में सहयोग करते





 छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे पहले महादेव बुक एप की ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हालांकि यह भी सबको मालूम है कि यह एफआईआर असल मुजरिमों को बचाने और कार्रवाई के नाम पर लिपा पोती के लिए दर्ज की गई थी सभी एफआईआर से मनी लॉड्रिंग की बू आ रही थी और आईपीसी की धारा के तहत मनी लॉड्रिंग की जांच राज्य पुलिस नहीं कर सकती सिर्फ केन्द्रीय एजेंसी कर सकती है। अगर मुख्यमंत्री पाक-साफ होते तो न केवल ईडी की तमाम कारवाई का स्वागत करते, जांच में पूरा सहयोग करते बल्कि एजेंसी को धन्यवाद भी देते कि छत्तीसगढ़ को इस बेदर्दी से लूटने वालों पर कारवाई कर रही है।  





पूर्व मंत्री ने पूछे 7 सवाल 





पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सट्टे के इस पूरे कारोबार में कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से सात सवाल पूछे हैं 





1. महादेव एप के संदिग्धों को बचाने की कोशिश कांग्रेस क्यों कर रही है?





2. महादेव एप, मुख्यमंत्री और दुर्ग-भिलाई से क्या संबंध है?





3. महादेव एप की कार्यवाही से मुख्यमंत्री बौखला क्यों रहे हैं?





4. कांग्रेस जहां-जहां है वहां सट्टा क्यों है?





5. गली-गली, गावं-गांव में पुलिस के संरक्षण में और सरकार के देखरेख में सट्टेबाजी क्यों हो रही है?





6. गृहमंत्री सिर्फ चुनिंदा सट्टेबाजों की सूची पुलिस को क्यों दे रहे है?





7. डीजीपी द्वारा एसपी को सट्टेबाजों की दी गई सूची पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है?



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agrawa Brijmohan Agrawal Asked 7 Question to CM Bhupesh बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश से पूछे 7 सवाल