छत्तीसगढ़ में सीएम में ट्वीट पर बृजमोहन का पलटवार, बोले- सीएम में निर्णय लेने की क्षमता नहीं, वक्त-वक्त पर दिखाते हैं दोहरा चरित्र

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम में ट्वीट पर बृजमोहन का पलटवार, बोले- सीएम में निर्णय लेने की क्षमता नहीं, वक्त-वक्त पर दिखाते हैं दोहरा चरित्र

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे के साथ सियासी पारा हाई भी हो गया है। सीएम भूपेश के ट्वीट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि इन सब हरकतों से पता चलता है कि सीएम के अंदर निर्णय लेने की क्षमता ही नहीं है और वक्त-वक्त पर  प्रदेश को अपना दोहरा चरित्र दिखाते रहते हैं। 





क्या लिखा है पूर्व मंत्री ने 





दरअसल सीएम भूपेश के द्वारा ट्वीट किया गया कि राम के ननिहाल में अमित शाह को आदिपुरुष फिल्म बैन करने की घोषणा करना चाहिए। इस पर जवाब देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपने आदिपुरुष के रिलीज के बाद से उनमें तरह-तरह की कमियां बताई है, मगर आपने अबतक उसे पूरे प्रदेश में बैन करने की घोषणा नही की और अब आप देश के गृहमंत्री जी के दौरे पर उनसे बैन की आग्रह कर रहे है। आप और आपकी पार्टी श्रीराम जी को केवल राजनीति के लिये इस्तेमाल करते आयी है।



इन सभी हरकतों से यह साफ स्पष्ठ होता है कि आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता नही है और वक़्त-वक़्त पर प्रदेश को आप अपना दोहरा चरित्र दिखाते रहते है। 







— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 22, 2023





सीएम ने ये लिखा है 





सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे से पहले आज गुरुवार (22 जून) को ने ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा था  कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।



|| जय सिया राम ||







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel बृजमोहन अग्रवाल BJP Chhattisgarh बीजेपी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Brijmohan Agrawal