छत्तीसगढ़ पीएससी का रिजल्ट जारी, 210 पदों के लिए 625 अभ्यर्थियों का हुआ था इंटरव्यू, यहां देखें रिजल्ट

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ पीएससी का रिजल्ट जारी, 210 पदों के लिए 625 अभ्यर्थियों का हुआ था इंटरव्यू, यहां देखें रिजल्ट


Raipur. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी (मेन) की लिखित परीक्षा के बाद अब इंटरव्यू के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं के लिए कुल-210 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिए प्रावधिक आधार पर सलेक्ट किया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर इंटरव्यू के लिए सलेक्शन किया गया था। जिसमें से 621 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ है।





ये रहे टॉप 10



1.सारिका मित्तल

2.शुभम देव

3. श्रेयांस पटेरिया

4.शिक्षा शर्मा

5.शभांगी गुप्ता

6.पूजा पिंचा

7.मधु गवेल

8. संजय कुमार धीवर

9. देवाशीष कुर्रे

10.भावना साहू


CGPSC Result was Decleared CGPSC रायपुर न्यूज Raipur News Results छत्तीसगढ़ न्यूज सीजीपीएससी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है रिजल्ट सीजीपीएससी Chhattisgarh News