छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा आई लव यू, अजय ने मंत्री लखमा और सीएम भूपेश को सदन शुरु होते ही लव यू कहा, अध्यक्ष महंत ने ली चुटकी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा आई लव यू, अजय ने मंत्री लखमा और सीएम भूपेश को सदन शुरु होते ही लव यू कहा, अध्यक्ष महंत ने ली चुटकी

Raipur। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार 20 जुलाई की कार्यवाही की शुरुआत रोचक ढंग से हुई है। विपक्ष के तेज तर्रार विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यवाही की शुरुआत होते ही मंत्री लखमा को आई लव यू कहा, इसके कुछ देर बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे तो अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अजय चंद्राकर को ध्यान दिलाया और फिर कहा सीएम भूपेश बघेल को आई लव यू कहा।





क्या हुआ विधानसभा में







विधानसभा की जैसे ही कार्यवाही शुरु हुई। बीजेपी के तेज तर्रार तेवर वाले विधायक अजय चंद्राकर ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पुकारा और कहा आई लव यू। इसके कुछ ही देर बाद सदन में सीएम भूपेश पहुँचे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुस्कुराते हुए अजय चंद्राकर को कहा 



“अजय जी, मुख्यमंत्री जी भी आ गए हैं”



इस पर तपाक से अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश को संबोधित करते हुए कहा 



“आई लव यू”





अध्यक्ष डॉ महंत की चुटकी और मंत्री डहरिया का जवाब







आई लव यू के इस मसले के दौरान सदन में देर तक ठहाके गूंजते रहे। प्रश्नकाल के दौरान वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को जबकि रायपुर को लेकर केंद्रीय राशि और दिगर मसले पर आए जवाब पर घेरा और मंत्री शिव डहरिया विचलित हुए तो आई लव यू का मसला फिर सामने आया। बृजमोहन अग्रवाल ने सवालों के बीच यह पूछ लिया कि तेलीबांधा रोड पर सौंदर्यीकरण किसने किया तो मंत्री शिव डहरिया ने कह दिया कि हमें नहीं पता। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने शारदा चौक से तात्यापारा के चौड़ीकरण की माँग पर सवाल किया तो मंत्री शिव डहरिया ने जवाब में कहा 



“यह सड़क पीडब्ल्यूडी बनाएगी, काग़ज़ पढ़ लिया करें,जानकारी लिया करें।”







इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने तुरंत सवाल किया 







“यदि ऐसा है तो मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय विभाग को इस सड़क के लिए नगरीय निकाय को दस करोड़ क्यों दिए।मंत्रीगण ज्ञान की परीक्षा ना लें।”



मामला गर्माते देख अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हस्तक्षेप किया और मंत्री शिव डहरिया से पूछा 



“क्या आज आप देर से आए थे। अजय जी ने आज शुरुआत आई लव यू से की है।”





इस पर मंत्री शिव डहरिया ने छूटते ही कहा 





“वो तो खुद के लिए कहा है,मेरे लिए थोड़ी कहा है।”



 इस पर सदन में एक बार फिर से देर तक खिलखिलाहट गूंजती रही।



Kavasi Lakhma रायपुर न्यूज Chhattisgarh Assembly Monsoon Satra सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज कवासी लखमा छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र Chhattisgarh News