छत्तीसगढ़ के रविवि में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर लगी रोक, नैक ग्रेडिंग में पड़ेगा प्रभाव,शासन ने लगाया ब्रेक

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के रविवि में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर लगी रोक, नैक ग्रेडिंग में पड़ेगा प्रभाव,शासन ने लगाया ब्रेक


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में रोक लगा दी गई है। प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पदों पर भर्ती की जानी थी। लेकिन शासन की चिट्ठी के बाद इस भर्ती प्रक्रिया में रोक लगा दी गई है। 20 जुलाई को विश्वविद्यालय में नए की टीम निरीक्षण करने आ रही है। पदों के खाली होने का असर विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग पर पड़ेगा। 



शासन की चिट्ठी ने लगाया ब्रेक



जानकारी के अनुसार रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के 69 पदों पर भर्ती की जानी थी। इसमें 42 पद असिस्टेंट प्रोफेसर 12 एसोसिएट प्रोफेसर और 12 प्रोफेसर के पद हैं। यह पद मैथ्स,फिजिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, भाषा, विज्ञान, एमबीए, प्राचीन भारतीय इतिहास, समाजशास्त्र, समाज कार्य, सांख्यिकी, भू विज्ञान, जैविक केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए भर्ती होगी। लेकिन विश्वविद्यालय की पूरी तैयारी के ऊपर शासन ने पानी फेर दिया है। शासन ने कितनी जारी कर भर्ती प्रक्रिया में रोक लगा दी है। चिट्ठी में लिखा है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए वित्त विभाग की अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति भर्ती नहीं की जा सकेगी। 



नैक ग्रेडिंग होगी प्रभावित



जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को रविशंकर विश्वविद्यालय में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल नैक की टीम नया ग्रेड तय करने आएगी। टीम विश्वविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लेगी। साथ ही विश्वविद्यालय में खाली शैक्षणिक और शैक्षणिक अभी खाली होने का निरीक्षण करेगी। विश्वविद्यालय में काफी पद रिक्त हैं। जिसका सीधा असर अब नए ग्रेडिंग पर पड़ेगा। विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 233 पद स्वीकृत हैं। लेकिन 100 की संख्या भी पूरी नहीं है। विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई हो रही है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Government छत्तीसगढ़ शासन रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय Ravi shankar Shukla University