रायपुर में CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार बोले- स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टॉरेंट में शराब ही नहीं, गौमांस भी बिकता है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रायपुर में CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार बोले- स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टॉरेंट में शराब ही नहीं, गौमांस भी बिकता है

RAIPUR. कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा बोले- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टॉरेंट में सिर्फ शराब नहीं, गौमांस भी बिकता है। विनोद वर्मा ने यह बयान रायपुर में आयोजित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया। विनोद के बयान पर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।



कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जब विनोद वर्मा ने मंच से यह बात कही तो उस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।



और क्या बोले विनोद शर्मा?



विनोद वर्मा ने कहा- 'रेस्टॉरेंट के मेन्यू में लिखा है- गाय स्वादिष्ट जीव है, इसे खाने के लिए यहां आएं। एक केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि कोई माई का लाल ऐसा नहीं है, जो मुझे गौमांस खाने से रोक सकता है। ये हमारी कमजोरी है कि हम इन बातों को जनता तक नहीं पहुंचा पाते।' विनोद ने ये भी कहा कि जब हमारे पास इनपुट्स होते हैं तो हम किसी की नहीं सुनते। इसलिए लिखिए। ये (बीजेपी) आपराधिक लोगों को संगठन है। आपको अगर गुस्सा आता है तो उसे जाहिर कीजिए। अगर आपको यहां लगी योजनाएं अच्छी लगती हैं तो उसे सोशल मीडिया पर जाहिर कीजिए।




— TheSootr (@TheSootr) June 12, 2023



विपक्ष की कही बातों पर सोशल मीडिया पर लिखिए- विनोद वर्मा



विनोद वर्मा ने आगे ये भी कहा कि जब पार्टी के लोगों के बारे में सोशल मीडिया पर कोई बात लिखी जाती है तो हम पढ़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे मामलों में हमें 8-10 बातें लिखनी चाहिए, जिससे उस बात की पुष्टि हो या फिर उस बात का खंडन हो। विपक्ष के द्वारा जब कोई बात कही जाती है तो कांग्रेस के साथी कुछ नहीं करते आप सोशल मीडिया पर लिखिए, अपनी बात रखिए।



विनोद ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा, "आपके पास लिखने के लिए सच है। वह (बीजेपी) आपराधिक लोगों का संगठन है, उसका जवाब आपको देना होगा। यदि आपको गुस्सा आता है, तो अपना सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कीजिए। यदि खुशी मिलती है। तो उसे भी लिखिए। राज्य सरकार की इतनी सारी योजनाएं हैं, उसे सोशल मीडिया पर बताइए।




Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Politics of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजनीति Congress targets BJP in Chhattisgarh targets Smriti Irani's daughter beef issue in Chhattisgarh छग में कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना स्मृति ईरानी की बेटी पर निशाना छत्तीसगढ़ में निकला बीफ मुद्दा