रायपुर में सीएम भूपेश का डॉ रमन सिंह पर निशाना - सजन रे झूठ मत बोलो,ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं, शराब नीति पर उठाए सवाल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश का डॉ रमन सिंह पर निशाना - सजन रे झूठ मत बोलो,ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं, शराब नीति पर उठाए सवाल



Raipur। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर शब्दों के तीर छोड़े हैं। सीएम भूपेश बघेल ने धान और शराब नीति को लेकर डॉ रमन सिंह को घेरने की क़वायद की है। सीएम भूपेश ने डॉ रमन सिंह के बयानों को लेकर कहा है - सजन रे झूठ मत बोलो। वहीं शराब घोटाला मसले पर खुद को और अपनी सरकार तो पाकसाफ बताने की क़वायद करते हुए सवाल डॉ रमन सिंह से ही पूछे हैं।





क्या कहा सीएम भूपेश ने







सीएम भूपेश बघेल ने धान के मसले पर डॉ रमन सिंह से सवाल किया है कि, जबकि 2014 में डबल इंजन की सरकार थी तब रमन सिंह सरकार ने प्रति एकड़ दस क्विंटल ख़रीदने की बात कही थी, तब यह धान क्यों नहीं ख़रीदा गया। धान बोनस को लेकर डॉ रमन सिंह पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश ने कहा “चुनाव के पहले बोनस चुनाव के बाद ख़त्म। दो साल बोनस और तीन साल कौन हस ( कौन हो )। डॉ रमन सिंह लगातार किसानों को ठगने का काम किए हैं।जब एफसीआई ख़रीदता है तो आप 10 क्विंटल का निर्णय क्यों लिए यह सवाल है।”





सीएम भूपेश ने आगे कहा







“मैं तो यही कहूँगा सजन रे झूठ मत बोलो। पंद्रह साल में ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं।





शराब घोटाला मसले पर सीएम भूपेश की दलील







 शराब घोटाला मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने खुद को और सरकार को पाक साफ़ बताने की कोशिश करते हुए दलील दी है कि, बिना एक्साईज ड्यूटी दिए डिस्टलरी से शराब निकली,उसे संज्ञान में लेते हुए तीनों डिस्टलरी और अधिकारियों को नोटिस दिया गया है। सीएम भूपेश ने कहा है कि यदि आरोप सही निकले तो पाई पाई वसूल की जाएगी। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने डॉ रमन सिंह पर सवाल उठाए हैं। सीएम भूपेश ने कहा 



“शराब नीति की शुरुआत किसने की थी ? 2017 में रमन सिंह की सरकार ने पॉलिसी बनाई, इस पॉलिसी के तहत उन्होंने सारे दुकानो को शासकीय किया। कार्पोरेशन के माध्यम से ख़रीदी की व्यवस्था की, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मेन सप्लाई का काम किया गया। मेन सप्लाई केवल तीन रिटेलर करेंगे यह कार्टेल बनाने का काम रमन सिंह ने किया।”





सीएम भूपेश ने सवाल किया है







“अब इन लोगों से इनके क्या संबंध है रमन सिंह के। केवल तीन डिस्टलर ही क्यों। वही पॉलिसी चल रहा है। इन पौने 5 साल में इसमें कोई चेंज नहीं किए वहीं डिस्टलर है वही दुकान है वही प्लेसमेंट एजेंसियां है। रमन सिंह जी बताएं इन से आपके संबंध क्या है क्यों उनके पक्ष में आपने पॉलिसी बनाई देश के और दूसरे डिस्टलरों को आपने मौका क्यों नहीं दिया।”





सीएम बघेल ने आगे कहा 







“2018–19 में आप देखें इस पॉलिसी के तहत 3900 करोड राजस्व की प्राप्ति हुई और आज वह बढ़कर 6500 करोड हो गया यानी डेढ़ गुना से ज्यादा की आय हुई इसके बाद भी यह कहते हैं कि बिना एक्साइज ड्यूटी ऐड किए वहां से शराब निकली हमने उसे संज्ञान में लिया है और तीनों जनों को और विस्तार अधिकारी पदस्थ हैं उनको नोटिस जारी किया है यदि सही निकला तो एक-एक पाई  वसूल किया जाएगा। राज्य सरकार उनको छोड़ेगी नहीं राज्य के राजस्व में यदि कमी आई है यह सिद्ध होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और एक-एक पाई वसूली भी की जाएगी “





ईडी के ज़रिए चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी







सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को लेकर बीजेपी पर पुराने आरोप दोहराए हैं। सीएम भूपेश ने कहा है 



“छापा 2020 का और कार्यवाही जुलाई 2023 में। वह लड़ नहीं पा रहे तो फिर  वो ईडी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं आईटी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं। किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी, महिला, युवा कोई इनके साथ नहीं है केवल सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र इनके द्वारा किया जा रहा है।”



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल डॉ.रमन सिंह Dr.Raman Singh Liquor Scam Chattisgarh शराब घोटाला छत्तीसगढ़