रायपुर में सीएम भूपेश ने नेटवर्क 18 के कार्यक्रम में शरीक होने से किया इनकार, दक्षिणपंथी रिपोर्टों से खिन्न होकर लिया फ़ैसला ?

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश ने नेटवर्क 18 के कार्यक्रम में शरीक होने से किया इनकार, दक्षिणपंथी रिपोर्टों से खिन्न होकर लिया फ़ैसला ?


Raipur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेटवर्क 18 के कार्यक्रम राईजिंग छत्तीसगढ़ में शामिल होने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पीछे कारण नेटवर्क 18 की वे मीडिया रिपोर्ट हैं जिसे दक्षिण पंथी या कि बीजेपी प्रश्रित माना जाता है। राज्य जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि, सीएम भूपेश इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं।



क्या है मसला



नेटवर्क 18 का यह कार्यक्रम रायपुर में आयोजित है।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने वाले थे।यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ पर ही केंद्रित है। इस कार्यक्रम का नाम राइजिंग छत्तीसगढ़ बताया गया है। यह कार्यक्रम सात अगस्त को होना था। अचानक यह खबरें फैली कि, सीएम भूपेश ने इस कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया है। 



भाजपा प्रश्रित और दक्षिणपंथी खबरें प्रसारित करने का मसला ?



 इस पूरे मामले में सीएम भूपेश के कार्यालय की ओर से कोई अधिकृत जानकारी साझा नहीं की गई है। राज्य जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भी इस मसले पर चुप्पी साध ली है। लेकिन यह जरुर पुष्ट किया है कि, पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश अब नहीं जा रहे हैं।वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद सूत्रों ने इसके पीछे कारण को लेकर जानकारी दी है कि, यह मसला नेटवर्क 18 की उन कई रिपोर्ट का नतीजा है जिसके लिए कांग्रेस और कांग्रेस विचारधारा के समर्थकों ने यह प्रचारित किया है कि, ऐसी मीडिया रिपोर्ट बीजेपी प्रायोजित या कि दक्षिणपंथी संगठनों को मज़बूती देने और एक माईंड सेट तैयार करने के उद्देश्य से बनाई गई है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Network 18 CM Bhupesh Baghel is not going to attend Network 18 programme नेटवर्क 18 सीएम भूपेश बघेल नेटवर्क18 के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे