/sootr/media/post_banners/b14ab1508767082818b68bd47ad16820e6ad725b395b371204bb233017729510.jpeg)
नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष फिल्म को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने नया बयान दिया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए राम और हनुमान केवल राजनीति का विषय है। ये लोग हमारी आस्था का अपमान कर रहें हैं। आदिपुरुष फिल्म बीजेपी ने ही बनवाई है। फिल्म में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया गया है।
क्या कहा है सीएम ने
आज मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा में शामिल होने पहुंचे। सीएम ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर बयान दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की क्रोनोलॉजी मैंने बताया था कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जिस प्रकार से युद्धक राम बनाए, जिस प्रकार से हनुमान जी को ये लोग एंग्रीबर्ड बनाए और अब फ़िल्म के माध्यम से फिल्म में सारे नेताओं के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के , असम के मुख्यमंत्री के बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसका मतलब यह है कि ये पिक्चर बीजेपी के लोगों के द्वारा बनवाई गई है, और बीजेपी के सारे लोग मौन हैं। इनका नाता केवल राजनीति और व्यवसायीकरण से है। हमारा तो आराध्य है, हमारी तो आस्था उन पर है और इनके लिए केवल राजनीति का विषय है। भगवान राम जी हों चाहे हनुमान जी हों। केवल राजनीति और व्यवसायीकरण के लिए इसका उपयोग कर रहें हैं।
केंद्रीय मंत्री ने की थी बैन करने की मांग
छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय जनजाति कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शनिवार को आदिपुरुष फिल्म को लेकर ट्वीट किया। मंत्री ने लिखा है कि फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्री राम, माता जानकी, वीर हनुमान और अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार के भद्दे डायलॉग्स बोले गए। इससे करोड़ों लोगों को भावनाएं आहत हुई हैं। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे।
इन डॉयलॉग्स की वजह से विवाद में है फिल्म
1.कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की।
2.तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।
3. जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे।
4. मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।
ये डायलॉग्स मनोज मुंतशिर शुक्ल के द्वारा लिखे गए हैं। सोशल मीडिया पर इन डायलॉग्स के चलते मनोज को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। फिल्म को देखने वाले सवाल खड़े कर रहें हैं कि जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग फ़िल्म में किया गया है वो कौन से भाषा की रामायण में लिखा हुआ है। साथ ही मनोज मुंतशिर इन सवालों के अलग-अलग जवाबों के साथ सामने आ रहें हैं।