Raipur। प्रवर्तन निदेशालय की जाँच के दायरे में आए सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से कहा है कि, चंद्रभूषण वर्मा और उनकी कोई रिश्तेदारी नहीं है।विनोद वर्मा ने एक पत्रिका का ज़िक्र किया और उसे प्रेस कांफ्रेंस में दिखाते हुए कहा कि, ईडी की कार्यवाही का आधार यह मैग्जीन है। विनोद वर्मा ने तंज करते हुए कहा ये मैग्जीन की स्टोरी जो मनोहर कहानी है वहीं आधार है। विनोद वर्मा ने कहा है कि वे पर्याप्त क़ानूनी कार्यवाही करेंगे।
ये कहा विनोद वर्मा ने
विनोद वर्मा ने पीसी में ईडी की कार्यवाही का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि, ईडी के अधिकारियों ने मुझसे कहा कि आपको तो पता है सर क्यों हो रहा है। विनोद वर्मा ने ये कहा
- चंद्रभूषण वर्मा और मेरे बीच कोई रिश्तेदारी नहीं है।
- चंद्रभूषण वर्मा से वे एक बार मिले हैं और यही कहा है कि कोई ऊल जुलूल बात नहीं करना।
- विजया पाठक की मनोहर कहानी ही आधार है।
- मैने 21 दिसंबर 2022 को एसपी डीजी को शिकायत की है।
- इनके ख़िलाफ़ पर्याप्त क़ानूनी कार्यवाही करुंगा। समय समय पर सामने आउंगा और बताउंगा कि क्या कार्यवाही की।
-मैने बार बार पूछा है आधार बता दीजिए।
- इस कार्यवाही का आधार क्या है ? क्या इस मैग्जीन में छपी कहानी है या चंद्रभूषण वर्मा का बयान है या किसी गृहमंत्री का सपना है या ये एक प्रधानमंत्री की तानाशाही है
- मनी लॉंड्रिंग की जाँच कर रहे हैं महादेव एप को लेकर जाँच करें स्वागत है।लेकिन बीजेपी ईडी आईटी के साथ ही छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ना चाहती है।
- मेरे घर की धूल भी मेरी है, एक एक पैसा ईमानदारी का है।
- मुहूर्त अच्छा निकाल लेते हैं लेकिन काम बुरा करते हैं।
- उनकी अंतरात्मा जानती है कि हम यहाँ हार रहे हैं।
ईडी की टीम सुबह पहुँची थी और देर रात लौटी थी
ईडी की टीम बुधवार 23 अगस्त को सीएम सलाहकार विनोद वर्मा के घर पहुँची थी, और देर रात वापस लौटी थी। बुधवार को ही ईडी ने चंद्रभूषण वर्मा समेत चार को स्पेशल कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड ली है। ईडी ने चंद्रभूषण वर्मा को अहम किरदार बताते हुए उसका ज़िक्र विनोद वर्मा के रिश्तेदार के रुप में किया है।