Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को लेकर कहा है कि, बीजेपी को खून हिंसा और घृणा पसंद है। मुख्यमंत्री भूपेश ने ईडी की कार्यवाही को एक बार फिर अड़ानी से जोड़ा है। सीएम भूपेश ने दावा किया है कि, राज्य सरकार अड़ानी को खदान के विरोध में हैं इसलिए कार्यवाही चल रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने महादेव सट्टा एप को लेकर राज्य सरकार द्वारा अब तक की गई कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए कहा है कि, महादेव सट्टा एप पर कार्यवाही राज्य सरकार ने की और छापे भी हमीं पर पड़ रहे हैं।
बीजेपी को लेकर कहा
सीएम भूपेश ने बीजेपी को लेकर कहा है कि, बीजेपी को खून पसंद है। मुख्यमंत्री भूपेश ने आगे जोड़ा है कि, बीजेपी को खून पसंद है, हिंसा और घृणा पसंद है। सीएम भूपेश से सवाल हुआ था कि, बीजेपी तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है। इस सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने उक्ताशय की बातें कहीं।
यह खबर भी पढ़ें
महादेव सट्टा एप पर कार्यवाही का दिया ब्यौरा
सीएम भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप पर राज्य सरकार की कार्यवाही का ब्यौरा साझा किया है। मुख्यमंत्री
भूपेश ने आँकड़ों के साथ दावा किया है
“छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का कोई ब्रांच या ऑफिस संचालित नहीं है, खिलाने वाले जरुर छत्तीसगढ़ के हैं।अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस 449 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है,191 लैपटॉप और 865 मोबाईल जप्त किए, 41 लाख से अधिक नक़दी और 1.5 करोड़ से अधिक की सामग्री जप्त की गई है।16 करोड़ से ज़्यादा की राशि 1000 से अधिक बैंक खातों में फ़्रीज़ कराई गयी है।आरोपियों को मध्यप्रदेश उड़ीसा दिल्ली एवं अन्य प्रांतों से पकड़ा गया है। सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल के खिलाफ लुक आउट सर्कूलर जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में ही कठोर क़ानून छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 बनाया है जो लागू हो चुका है।”
यह खबर भी पढ़ें
सीएम भूपेश ने आगे कहा
“मसला ये है कि कार्यवाही केवल हम कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में कोई ऑफिस नहीं है लेकिन अन्य राज्यों में है। कहीं पर कार्यवाही नहीं है छत्तीसगढ़ में की गई और ईडी हमीं पर कार्यवाही कर रही है।”
फिर अड़ानी का ज़िक्र छेड़ा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से ईडी की कार्यवाही को अड़ानी से जोड़ा है। सीएम भूपेश का दावा है कि, छत्तीसगढ़ की खदानों और अड़ानी के बीच सरकार खड़ी है। इसलिए ईडी जैसी संस्थाएं कार्यवाही कर रही हैं।