रायपुर में सीएम भूपेश बघेल बोले- आखिर केंद्र सरकार को एक आदमी से इतना डर क्यों?

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल बोले- आखिर केंद्र सरकार को एक आदमी से इतना डर क्यों?

Raipur. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस में खुशी की लहर है।  सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सवाल क्या पूछ लिया उनकी सदस्यता पर बात आ गई। आखिर केंद्र सरकार एक आदमी से इतना क्यों डरती है। 



क्या कहा है सीएम बघेल ने 



मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद उनकी संसद की सदस्यता भी बहाल कर दी गई है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है। सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई शंका नहीं थी। वर्तमान सरकार या फिर लोकसभा सचिवालय में जिस तेजी से सदस्यता और बंगला खाली करने में तेजी दिखाई थी। इस गति से जैसे–जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती जा रही थी, लोगों की धड़कन तेज हो रही थी। राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल हुई है। ये प्रजातंत्र और सत्य की जीत हुई है। 



आखिर एक आदमी से इतना डर क्यों?



सीएम भूपेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी जी को ढेर सारी बधाई ओ मंच जो देश का सबसे बड़ा मंच है वहा से सवाल कर सकेगे अपनी बात कहा सकेंगे जो देश की जनता सुनना चाहती है आगे उन्होंने कहा सरकार ने पूरी ताक़त झोंक दी एक सवाल क्या राहुल गांधी जी पूछ लिया उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए गुजरात के जितने मामले हैं वहां से लेकर बंगला खाली करने सदस्यता समाप्त करने  ... आखिर केंद्र सरकार एक आदमी से इतना  डर क्यों है।



ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर कहा 



सीएम भूपेश ने ट्रेनों के लगातार लेट लतीफी पर केंद्र को घेरा है।  सीएम ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं। समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। दूसरी तरफ रेल दुर्घटना हो जाती है, तो रेल मंत्री जाते हैं। उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं। छत्तीसगढ़ की विरल बसाहट को देखते हुए जितनी भी सुविधाए हो समय पर संचालित तो हो ।


Rahul Gandhi राहुल गांधी Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghels Statement on Rahul Gandhi सीएम भूपेश बघेल का राहुल गांधी पर बयान