रायपुर में पीएम की सभा के बाद सीएम बघेल का ट्वीट, लिखे-आप आये तो झूठ की बयार बहने लगी, छग के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में पीएम की सभा के बाद सीएम बघेल का ट्वीट, लिखे-आप आये तो झूठ की बयार बहने लगी, छग के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में शुक्रवार 7 जुलाई को पीएम मोदी ने विशाल जान सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि आप आये तो झूठ कि बयार बहने लगी मोदी जी। छत्तीसगढ़ के किसानों को अब कोई भी गुमराह नहीं कर सकता। 



क्या लिखा है सीएम ने 



सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की जनसभा के बाद ट्विटर में ट्वीट किया है कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी।प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए।यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है।अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी।लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है। भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं। 




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023



पीएम मोदी ने ये कहा है 



रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी के विजय महासंकल्प अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा है। यह कांग्रेस का पंजा है। गंगा की झूठी क़सम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है।उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया था कि ये कर देंगे वो कर देंगे लेकिन आज उस घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है। छत्तीसगढ़ की माँ बहनें बेटियाँ सुनें तब छत्तीसगढ़ से जो कांग्रेस के छत्तीस वादे में एक था वो शराबबंदी लागू करेंगे। कहा यह भी था जो अनुसूची क्षेत्रों वहाँ शराबबंदी का अधिकार देंगे, अब सच यह है कि हज़ारों करोड़ों का शराब घोटाला जरुर कर दिया है। धान की ख़रीदी को लेकर कांग्रेस सरकार खेल खेल रही है। मैं आपको बता दूं कि धान खरीदी में 80 प्रतिशत योगदान भारत सरकार का होता है। हमने एमएसपी बधाई है साथ ही किसानों को लाभ भी दिया है। एक लाख करोड़ से भी ज़्यादा राशि धान खरीदी में दिए हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज PM Narendra Modi सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट CM Bhupesh Baghel's Tweet Chhattisgarh News