छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा वार, कहा- दिमाग में कुछ केमिकल लोचा, BJP केंद्रीय नेतृत्व हताशा में

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा वार, कहा- दिमाग में कुछ केमिकल लोचा, BJP केंद्रीय नेतृत्व हताशा में


Raipur. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है। सीएम का कहना है कि पूर्व सीएम रमन सिंह के दिमाग में कुछ केमिकल लोचा है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में हताशा है। 



नड्डा के दौरे पर CM भूपेश बघेल का बयान




बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर दौरे पर हैं। जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में BJP केंद्रीय नेतृत्व हताशा में है। BJP के केंद्रीय नेता केवल झूठ बोलते है। BJP दूसरे के भरोसे सत्ता में आना चाहती है। 



टीएस सिंहदेव के डिप्टी CM बनने से  BJP में हताशा है। BJP को लग रहा था जोगी फैक्टर जैसा फिर होगा। लेकिन हर बार बिल्ली के भाग से छींका नहीं टूटता।




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023




मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास और बेरोजगारी भत्ते की राशि को रमन सिंह ने झूठ का पुलिंदा बताया है। रमन के आरोप पर CM भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह के दिमाग में केमिकल लोचा है। क्या जो राशि जारी कर रहे हैं वह भी झूठी है?रमन सिंह को 15 साल बेरोजगारों की याद नहीं आई।


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023


रायपुर न्यूज Dr.Raman Singh बिलासपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Bilaspur News Raipur News डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News