Raipur. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है। सीएम का कहना है कि पूर्व सीएम रमन सिंह के दिमाग में कुछ केमिकल लोचा है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में हताशा है।
नड्डा के दौरे पर CM भूपेश बघेल का बयान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर दौरे पर हैं। जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में BJP केंद्रीय नेतृत्व हताशा में है। BJP के केंद्रीय नेता केवल झूठ बोलते है। BJP दूसरे के भरोसे सत्ता में आना चाहती है।
टीएस सिंहदेव के डिप्टी CM बनने से BJP में हताशा है। BJP को लग रहा था जोगी फैक्टर जैसा फिर होगा। लेकिन हर बार बिल्ली के भाग से छींका नहीं टूटता।
महाराज साहब के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा नेताओं की सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है कि बेचारे अपने भरोसे नहीं थे। pic.twitter.com/emtGiWNREr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास और बेरोजगारी भत्ते की राशि को रमन सिंह ने झूठ का पुलिंदा बताया है। रमन के आरोप पर CM भूपेश बघेल ने कहा है कि रमन सिंह के दिमाग में केमिकल लोचा है। क्या जो राशि जारी कर रहे हैं वह भी झूठी है?रमन सिंह को 15 साल बेरोजगारों की याद नहीं आई।
हमने तीन महीनों में लगभग 80 करोड़ रुपए #बेरोजगारी_भत्ता दिया है जबकि वे 15 साल में सिर्फ़ 98 करोड़ रुपए दे पाए.
बेरोजगारी भत्ता के साथ हम कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। जिसमें अब तक लगभग 4000 लोगों को रोज़गार मिला है. pic.twitter.com/7QwH1CX3Nl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023