छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं कर पाए योग, कहा- प्रतिदिन करता था ठीक होते ही फिर से शुरू करूंगा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं कर पाए योग, कहा- प्रतिदिन करता था ठीक होते ही फिर से शुरू करूंगा


Raipur. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, दिग्गज नेता योग करने के साथ साथ सोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर कर संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योग नहीं कर पाए। इसके पीछे सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि खराब स्वास्थ्य के चलते योग नहीं कर पाया हूं।




सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आप सब जानते हैं कि मैं प्रतिदिन योग करता हूँ। सभी साथियों की तरह प्रतिवर्ष मैं भी योग दिवस पर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस अभियान का हिस्सा बनता हूँ।लेकिन इस बार थोड़ी अस्वस्थता के कारण योग नहीं कर पा रहा हूँ, इसलिए आज की तस्वीर भी साझा नहीं कर पा रहा हूँ। ठीक होते ही मैं पुनः योग शुरू करूँगा। आप सब प्रतिदिन योग करें, योग को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाएँ।





— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2023



रायपुर के ज़ोरा में इन नेताओं ने किया योग



रायपुर में स्थिति ज़ोरा मैदान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कई मंत्री और बड़े नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , महापौर एजाज ढेबर, 

रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, आईजी रतनलाल डांगी सहित भारी संख्या में लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित हैं। इसके अलावा बालोद जिले के मां गंगा मइया मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन ने किया, जिसमें मंत्री अनिला भेंडिया, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, नगर पालिका बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने मैदान में पहुंच कर योग किया है।




 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CMO Chhattisgarh सीएमओ छत्तीसगढ़ World Yoga Day विश्व योग दिवस